
HPBOSE 12th Board Result 2025 Topper List: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट 17 मई 2025 को दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया है। इस बार भी लाखों छात्रों की निगाहें अपने रिजल्ट पर टिकी थीं और अब वे अपना HPBOSE 12th Result 2025 ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम्स के लिए एक साथ जारी किया गया है। HPBOSE के अधिकारियों ने रिजल्ट को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किया।
इस बार का रिजल्ट न सिर्फ पास प्रतिशत के लिहाज से बल्कि टॉपर्स की सूची के कारण भी चर्चा में है। टॉपर्स ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे प्रदेश का ध्यान खींचा है। इस साल कुल 86,373 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी, जिनमें से 71,591 छात्र पास हुए हैं। यानी इस बार का कुल पास प्रतिशत 83.16% रहा है।
अब बात करते हैं इस साल की HPBOSE 12वीं टॉपर लिस्ट 2025 की, जिसमें कई छात्राओं ने बाजी मारी है। सबसे पहले नाम आता है महक का, जिन्होंने पूरे राज्य में टॉप किया है। महक, ST. D R पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गगरेट की छात्रा हैं और उन्होंने 97.2% अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है। महक की सफलता उनके परिवार और स्कूल के लिए गर्व का विषय बनी हुई है।
दूसरे स्थान की बात करें तो वहां दो छात्रों ने संयुक्त रूप से जगह बनाई है। खुशी, जो कि Dhauladhar Public Sr. Sec. School, शमनगर (धर्मशाला) से हैं और जानवी ठाकुर, जो कि भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बैजनाथ की छात्रा हैं, दोनों ने 96.6% अंक हासिल किए हैं और सेकेंड टॉपर बनी हैं। इन टॉपर्स की सफलता यह साबित करती है कि मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने पर कोई भी छात्र बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है।
ये सभी 96.2% अंक हासिल कर थर्ड टॉपर बनें हैं।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 में इस बार आर्ट्स स्ट्रीम में अंकिता ने टॉप किया है। अंकिता कुशल कुमार की बेटी हैं और उन्होंने कुल 483 अंक, यानी 96.6% हासिल किए हैं। उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें आर्ट्स स्ट्रीम की टॉपर बना दिया है।
कॉमर्स स्ट्रीम में पायल शर्मा ने टॉप किया है। पायल, प्रदीप शर्मा की बेटी हैं और उन्होंने 482 अंक, यानी 96.4% हासिल किए हैं। पायल के शानदार अंकों ने उन्हें कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंचा दिया है।