जॉब न मिली तो HR को करने लगा मैसेज, लिखा- 'तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो'

इंडियामार्ट की एचआर हर्षिता मिश्रा ने नौकरी न मिलने पर उम्मीदवारों द्वारा उत्पीड़न का मामला उठाया। अभ्यर्थी आपत्तिजनक संदेश भेजते हैं, देर रात फोन करते हैं और अस्वीकृति को स्वीकार नहीं करते।

करियर डेस्क। IndiaMart InteMesh Ltd कंपनी में एचआर स्पोक टीम इनबाउंड हर्षिता मिश्रा ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि एक उम्मीदवार किस तरह जॉब नहीं मिलने पर परेशान करने लगा। वह आपत्तिजनक मैसेज भेजने लगा। एक मैसेज में तो यहां तक लिखा, 'तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो'।

हर्षिता ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान एचआर टीम को किस तरह के परेशान करने वाली स्थितियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि कई लोग ऐसे होते हैं जो नौकरी नहीं मिलने पर एचआर टीम के सदस्यों के साथ अव्यवसायिक व्यवहार करते हैं। ऐसी घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रहीं हैं। देर रात फोन कॉल आते हैं। अनुचित तरीके से बात की जाती है। गलत तरह के मैसेज भेजे जाते हैं।

Latest Videos

पेशेवर सम्मान और सीमाओं को बनाए रखें
हर्षिता ने अपने पोस्ट में बताया कि अस्वीकृति को विकास के अवसर के रूप में देखनी चाहिए। खुद में सुधार करने की कोशिश करनी चाहिए। देखनी चाहिए कि कहां कमी है। अगर किसी व्यक्ति को किसी जॉब के लिए स्वीकार किया जाता है तो उसे दूसरे के प्राइवेट लाइफ में अतिक्रमण नहीं करना चाहिए। पेशेवर सम्मान और सीमाओं को बनाए रखना चाहिए।

दूसरों की सीमाओं और समय का सम्मान करें
हर्षिता ने कहा कि एक पेशेवर के रूप में आप यहां अपना करियर बनाने आए हैं। अगर ऐसा नहीं है तो कम से कम सम्मानजनक इंसान बनने का प्रयास करें। दूसरों की सीमाओं और समय का सम्मान करें। अपने पोस्ट में मिश्रा ने एक उम्मीदवार द्वारा भेजे गए मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। उस उम्मीदवार को इंटरव्यू के बाद खारिज कर दिया गया था। उम्मीदवार ने हर्षिता को प्राइवेट मैसेज भेजे। कुछ बातें ऐसे लिखीं जो परेशान करने वालीं थी। 

यह भी पढ़ें- TCS का बड़ा ऐलान: 2025 तक 40,000 फ्रेशर्स की भर्ती! FY26 के लिए कैंपस शुरू

Share this article
click me!

Latest Videos

Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav