
IAS Neha Byadwal UPSC Success Tips: नेहा ब्याडवाल गुजरात कैडर की IAS ऑफिसर हैं। 2023 बैच की इस आईएएस ऑफिसर ने यूपीएससी सीएसई एग्जाम साल 2022 में मात्र 24 साल की उम्र में क्रैक किया और ऑल इंडिया रैंक 569 हासिल करने में कामयाब रहीं। नेहा ब्याडवाल के पिता श्रवण कुमार एक सीनियर इंकमटैक्स ऑफिसर हैं। जबकि मां हाउसवाइफ हैं। जयपुर में जन्मी और छत्तीसगढ़ में पली-बढ़ी नेहा ब्याडवाल ने अपने पैरेंट्स के सपोर्ट और अपने डेली स्टडी हैबिट्स में कुछ बदलाव लाकर यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास करने में कामयाब रहीं। इंटरव्यू में 151 मार्क्स के साथ उन्हें यूपीएससी एग्जाम में कुल 960 नंबर मिले थे। IAS नेहा ब्याडवाल UPSC एस्पिरेंट्स के लिए टिप्स शेयर करती रहती हैं। ऐसे ही उन्होंने यूपीएससी की मजबूत तैयारी के लिए डेली एक घंटे का गोल्डन रूल शेयर किया है, जानिए।
नेहा ब्याडवाल ने बहुत ही कम उम्र में यूपीएससी क्रैक की। मात्र 24 साल की उम्र में IAS ऑफिसर बन कर उन्होंने यूपीएससी एस्पिरेंट्स के सामने एक मिसाल कायम की है। वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर यूपीएससी प्रिपरेशन के लिए टिप्स भी शेयर करती हैं। ऐसे ही यूपीएससी की तैयारी के लिए उनके दिए टिप्स का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने हर दिन के एक घंटे का गोल्डन स्टडी रूल बताया है। इसमें उन्होंने यूपीएससी की तैयारी कर रहे लोगों को एक खास सलाह दी है। उन्होंने बताया कि आपकी तैयारी चाहे जिस लेवल पर भी हो यूपीएससी प्रीलिम्स, मेन्स या फर्स्ट अटेम्प्ट, सकेंड या थर्ड कोई बात नहीं। हर दिन की तैयारी पूरी करने के बाद आखिरी के 40 मिनट का प्रैक्टिस सेशन रखें। जिसमें 10 मिनट आप प्री के क्वेश्चन सॉल्व करें और बचे 30 मिनट मेन्स के आंसर लिखें। जैसे जो भी टॉपिक आपने उस दिन पढ़े, उसमें से कोई टॉपिक उठा लो, उदाहरण के लिए- यदि आपने विजयनगर किंडम के बारे में पढ़ा तो खुद से एक क्वेश्चन बना लो विजयनगर किंडम आर्किटेक्चर क्या है और उसपर लिख डालो बिना देखे, सबकुछ लिखो। यह तरीका आपकी मेमोरी को बढ़ाएगा और इससे बहुत मदद मिलेगी। प्रैक्टिस भी होगी और चीजें लंबे समय तक याद रहेंगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मेरी यह बात शायद 2 प्रतिशत लोग भी फॉलो नहीं करेंगे। लेकिन यकीन मीनिए ऐसा कर लिया तो अपकी सफलता को कोई रोक नहीं सकता। देखिए वीडियो में उन्होंने क्या बताया।
IAS नेहा ब्याडवाल ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के दौरान 3 साल तक मोबाइल फोन को छुआ भी नहीं। हालांकि उनके इस दावे पर सोशल मीडिया में हाल ही में बहस भी छिड़ी थी। जिसमें यूजर्स ने उनकी तैयारी के तरीके पर सवाल खड़े किए थे। जिसमें कहा था कि देश-दुनिया से बेखबर लोग बाद में हमपर राज करते हैं। हालांकि कई लोगों ने नेहा ब्याडवाल का सपोर्ट भी किया था और कहा था कि उनके बयान को अलग अर्थ में न लें, क्योंकि IAS बताना चाह रही हैं कि इस कठिन एग्जाम को क्रैक करने के लिए किस लेवल का फोकस चाहिए।