
IBPS Clerk Prelims Exam 2025: IBPS (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन) ने क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल कुल 10,270 पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 को देशभर के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा तीन चरणों में होगी, पहले प्रिलिमनरी एग्जाम, उसके बाद मेन एग्जाम और अंत में इंटरव्यू। प्रारंभिक परीक्षा में थोड़ी सी भी चूक कैंडिडेट के लिए महंगी साबित हो सकती है। ऐसे में एग्जाम सेंटर पर विशेष सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। जानिए एग्जाम सेंटर पर किन बातों का खास ध्यान रखना जरूरी है।
ये भी पढ़ें- SBI PO Mains Result 2025: रिजल्ट कब और कैसे चेक करें, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट
आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम अक्टूबर-नवंबर 2025 में घोषित किए जाने की संभावना है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होंगे, वे क्लर्क मेन एग्जाम में शामिल होंगे, जो 29 नवंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। कैंडिडेट याद रखें कि एग्जाम सेंटर पर छोटी-छोटी सावधानियों का पालन करके आप परीक्षा के दिन खुद को तनावमुक्त रख सकते हैं और अपना परफॉर्मेंस बेहतर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- IBPS Clerk Prelims 2025 एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड, जानें 10270 वैकेंसी के लिए कब है एग्जाम?
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi