
IIM Online Certificate Courses 2025: देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स IIMs की ओर से छात्रों और प्रोफेशनल्स के लिए कई ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्सेज लॉन्च किए गए हैं। इन कोर्सेज का मकसद है बिजनेस, लीडरशिप और नई टेक्नोलॉजीज में स्किल बढ़ाना और ये कोर्सेज सीधे IIM के टॉप फैकल्टी द्वारा पढ़ाए जाएंगे। जानिए ऐसे ही 5 कोर्स के बारे में जिसे ऑनलाइन पूरा कर आप अपने करियर में ऊंचाईयों को छू सकते हैं।
IIM कलकत्ता का Executive Program in Business Management (EPBM) उन प्रोफेशनल्स के लिए है जिनके पास कम से कम 5 साल का वर्क एक्सपीरियंस है। यह 12 महीने का प्रोग्राम 1 फरवरी 2026 से शुरू होगा और इसमें ऑनलाइन क्लासेस के साथ कैंपस इमर्शन भी शामिल है।
IIM इंदौर ने Post Graduate Diploma in Management: Artificial Intelligence (EPGDPM-AI) लॉन्च किया है। यह 15 महीने का कोर्स एआई, मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स और एथिकल एआई पर फोक्स्ड है। आवेदन के लिए 3 साल का वर्क एक्सपीरियंस और CAT, GMAT जैसी क्वालिफिकेशन जरूरी है।
IIM अहमदाबाद का Accelerate General Management Program (BL-17) उन प्रोफेशनल्स के लिए है जो अपनी लीडरशिप स्किल्स तेजी से बढ़ाना चाहते हैं। कोर्स में स्ट्रेटेजिक, फाइनेंशियल और ऑपरेशनल मैनेजमेंट के टॉपिक्स कवर होंगे। यह प्रोग्राम 10 दिसंबर 2025 से शुरू होगा और इसमें ऑनलाइन सत्रों के साथ ऑन-कैंपस एक्सपीरियंस भी शामिल है। आवेदन की लास्ट डेट है 28 नवंबर 2025।
IIM बेंगलुरु ने Financial Accounting and Analysis: Core Principles नाम का 5-सप्ताह का ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है। इसमें बैलेंस शीट, इनकम स्टेटमेंट, कैश फ्लो जैसे डॉक्यूमेंट्स को समझने के साथ फाइनेंशियल एनालिसिस और इन्वेस्टमेंट डिसिजन मेकिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- रेज्यूमे और कवर लेटर में क्या अंतर है, क्या नौकरी पाने के लिए दोनों जरूरी हैं?
10 साल से ज्यादा एक्सपीरियंस वाले प्रोफेशनल्स के लिए IIM कोझिकोड का Senior Management Program है। यह कोर्स ऑनलाइन लेक्चर और कैंपस सत्र दोनों के साथ उपलब्ध है। कोर्स की फीस 6.23 लाख रुपए है और पूरा होने पर IIMK सर्टिफिकेट मिलेगा।
ये भी पढ़ें- H-1B Visa हुआ महंगा, जानिए भारतीय स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स पर असर, अब कौन-से विकल्प बचे