SBI Scholarship 2025: स्कूल और कॉलेज छात्रों के लिए 20 लाख तक की स्कॉलरशिप, आवेदन 15 नवंबर तक

Published : Sep 27, 2025, 03:50 PM IST
SBI Scholarship 2025

सार

SBI Scholarship 2025: एसबीआई ने छात्रों के लिए प्लेटिनम जुबली आशा स्कॉलरशिप शुरू की है। स्कूल, कॉलेज, IIT, IIM, मेडिकल, विदेश में पढ़ाई करने वाले योग्य छात्रों को 15,000 रु से 20 लाख तक की स्कॉलरशिप मिलेगी। जानें आवेदन प्रक्रिया, पात्रता समेत डिटेल।

SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025: भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने 75वें स्थापना वर्ष के अवसर पर छात्रों के लिए एक खास स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की है। इस योजना का नाम है SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025। इसके तहत योग्य छात्रों को स्कूल से लेकर कॉलेज, मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईटी, आईआईएम और विदेश में पढ़ाई करने के लिए 15,000 रुपए से 20 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस साल कुल 23,230 छात्रों को यह स्कॉलरशिप मिलने वाली है। आगे पढ़ें एसबीआई की इस स्कॉलरशिप के लिए कहां-कैसे आवेदन करें, लास्ट डेट क्या है और कौन अप्लाई कर सकता है समेत जरूरी डिटेल।

एसबीआई प्लेटिनम जुबली आशा स्कॉलरशिप 2025: कौन आवेदन कर सकता है?

  • स्कूल स्तर के छात्र: परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • कॉलेज और उच्च शिक्षा के छात्र: परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • पिछली पढ़ाई में कम से कम 75% अंक या 7.0 CGPA वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं।

SBI स्कॉलरशिप में आरक्षण और विशेष लाभ

  • कुल स्कॉलरशिप का 50 प्रतिशत महिला छात्रों के लिए आरक्षित है।
  • 50 प्रतिशत स्कॉलरशिप SC, ST छात्रों के लिए रिजर्व है।
  • आरक्षित वर्ग के छात्रों को 10 प्रतिशत अंक में छूट भी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025: 23 अक्टूबर तक आवेदन का मौका, जानिए कौन सी छात्राएं हैं पात्र

How to apply SBI Scholarship: कैसे करें आवेदन?

  • आवेदन की प्रक्रिया अब चालू है और अंतिम तारीख 15 नवंबर 2025 है।
  • सबसे पहले वेबसाइट sbiashascholarship.co.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Apply Now पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर और ईमेल डालकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा। सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करना अनिवार्य है।

SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025 योजना छात्रों के लिए पढ़ाई में आर्थिक मदद और अवसर बढ़ाने का शानदार मौका है। अगर आप योग्य हैं, तो जल्दी आवेदन करें और अपनी पढ़ाई के सपनों को साकार करें।

ये भी पढ़ें- SBI PO Mains Result 2025: रिजल्ट कब और कैसे चेक करें, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?