BDO Career: ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर बनने के लिए कौन सी परीक्षा पास करनी होती है, जानिए सैलरी?

Published : Sep 27, 2025, 02:07 PM IST
BDO Career

सार

How to Become BDO: बीडीओ बनने के लिए कौन सी परीक्षा पास करनी होती है? जानिए इस नौकरी के बारे में। एक बीडीओ को न सिर्फ अच्छी सैलरी और भत्ते मिलते हैं बल्कि प्रमोशन के बाद अधिकारी जिला स्तर तक पहुंच सकते हैं। जानिए BDO की जॉब प्रोफाइल, सैलरी डिटेल।

How to Become BDO: ग्रामीण इलाकों की तरक्की और सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) की अहम भूमिका होती है। यह पद न केवल प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि लोगों तक विकास की योजनाओं को पहुंचाने की जिम्मेदारी भी इनके कंधों पर होती है। एक BDO ही वह अधिकारी होता है जो ब्लॉक स्तर पर सरकार और जनता के बीच कड़ी का काम करता है।

BDO कैसे बनें?

BDO बनने के लिए उम्मीदवारों को अपने राज्य की पब्लिक सर्विस कमीशन (State PSC) द्वारा कराई जाने वाली सिविल सर्विस परीक्षा पास करनी पड़ती है। यह परीक्षा हर साल आयोजित होती है और काफी कठिन मानी जाती है। केवल वही उम्मीदवार इस पद तक पहुंच पाते हैं, जो मेहनत और सही स्ट्रेटजी से परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हैं।

BDO की सैलरी कितनी होती है?

BDO की सैलरी सरकार के पे कमीशन नियमों के अनुसार तय होती है। शुरुआती वेतन लगभग 18,500 रुपए से 45,500 रुपए तक रहता है और प्रमोशन के बाद यह बढ़कर 1,21,600 रुपए तक पहुंच सकता है। सैलरी के अलावा BDO को कई भत्ते भी मिलते हैं। जिसमें-

  • मंहगाई भत्ता (DA), जो समय-समय पर बढ़ता रहता है।
  • मकान किराया भत्ता (HRA), अगर सरकारी आवास न मिले तो यह बेसिक सैलरी का करीब 27% तक हो सकता है।
  • यातायात भत्ता, हार्डशिप अलाउंस (कठिन क्षेत्रों में तैनाती पर) और अन्य सुविधाएं।
  • सरकारी नौकरी होने के कारण पेंशन और रिटायरमेंट बेनिफिट्स भी आकर्षक होते हैं।

BDO का काम क्या होता है?

BDO का काम सिर्फ योजनाओं को लागू करना नहीं है, बल्कि उन योजनाओं को सफल बनाने के लिए जनता की भागीदारी सुनिश्चित करना भी है। उनकी जिम्मेदारियों में शामिल हैं-

  • ब्लॉक स्तर पर विकास योजनाओं की प्लानिंग और बजट मैनेजमेंट।
  • वित्तीय संसाधनों का सही उपयोग और कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग।
  • कृषि, पशुपालन, वानिकी और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में तकनीकी सलाह देना।
  • सरकारी विभागों और एजेंसियों के साथ तालमेल बनाकर काम करना।
  • समय-समय पर रिपोर्ट तैयार करना और सुधार के सुझाव देना।

ये भी पढ़ें- Bihar Police SI Salary: जानिए बिहार में सब इंस्पेक्टर बनने पर कितनी सैलरी मिलेगी, 1799 पोस्ट पर मौका 

ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर करियर ग्रोथ और प्रमोशन

BDO के रूप में करियर की शुरुआत सीधे इसी पद से होती है। अनुभव और प्रदर्शन के आधार पर उन्हें प्रमोशन मिलता है और आगे चलकर वे डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट ऑफिसर (DDO) या डेप्युटी डेवलपमेंट कमिश्नर (DDC) जैसे उच्च पदों तक पहुंच सकते हैं।

ये भी पढ़ें- BCCI अध्यक्ष को कितनी सैलरी मिलती है? जानिए क्या-क्या सुविधाएं और कितना पावर

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद