
How to Become BDO: ग्रामीण इलाकों की तरक्की और सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) की अहम भूमिका होती है। यह पद न केवल प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि लोगों तक विकास की योजनाओं को पहुंचाने की जिम्मेदारी भी इनके कंधों पर होती है। एक BDO ही वह अधिकारी होता है जो ब्लॉक स्तर पर सरकार और जनता के बीच कड़ी का काम करता है।
BDO बनने के लिए उम्मीदवारों को अपने राज्य की पब्लिक सर्विस कमीशन (State PSC) द्वारा कराई जाने वाली सिविल सर्विस परीक्षा पास करनी पड़ती है। यह परीक्षा हर साल आयोजित होती है और काफी कठिन मानी जाती है। केवल वही उम्मीदवार इस पद तक पहुंच पाते हैं, जो मेहनत और सही स्ट्रेटजी से परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हैं।
BDO की सैलरी सरकार के पे कमीशन नियमों के अनुसार तय होती है। शुरुआती वेतन लगभग 18,500 रुपए से 45,500 रुपए तक रहता है और प्रमोशन के बाद यह बढ़कर 1,21,600 रुपए तक पहुंच सकता है। सैलरी के अलावा BDO को कई भत्ते भी मिलते हैं। जिसमें-
BDO का काम सिर्फ योजनाओं को लागू करना नहीं है, बल्कि उन योजनाओं को सफल बनाने के लिए जनता की भागीदारी सुनिश्चित करना भी है। उनकी जिम्मेदारियों में शामिल हैं-
ये भी पढ़ें- Bihar Police SI Salary: जानिए बिहार में सब इंस्पेक्टर बनने पर कितनी सैलरी मिलेगी, 1799 पोस्ट पर मौका
BDO के रूप में करियर की शुरुआत सीधे इसी पद से होती है। अनुभव और प्रदर्शन के आधार पर उन्हें प्रमोशन मिलता है और आगे चलकर वे डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट ऑफिसर (DDO) या डेप्युटी डेवलपमेंट कमिश्नर (DDC) जैसे उच्च पदों तक पहुंच सकते हैं।
ये भी पढ़ें- BCCI अध्यक्ष को कितनी सैलरी मिलती है? जानिए क्या-क्या सुविधाएं और कितना पावर
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi