Mithun Manhas BCCI President Salary 2025: बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष मिथुन मन्हास बनने जा रहे हैं। इस बीच जानिए बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास को कितनी सैलरी और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी। BCCI प्रेसीडेंट के रूप में उनके पावर क्या होंगे।
BCCI President Salary 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड माना जाता है। यही वजह है कि जब भी बोर्ड का नया अध्यक्ष चुना जाता है, तो हर किसी के मन में यही सवाल उठता है कि आखिर बीसीसीआई अध्यक्ष को कितनी सैलरी मिलती है और उन्हें कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं। इस बार चर्चा इसलिए और भी खास है क्योंकि पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास का अगला बीसीसीआई अध्यक्ष बनना लगभग तय है। दिलचस्प बात ये है कि वह पहले ऐसे अनकैप्ड क्रिकेटर होंगे जिन्होंने कभी भारत के लिए इंटरनेशनल मैच नहीं खेला, फिर भी इस बड़े पद पर बैठेंगे। वह 28 सितंबर 2025 से कार्यभार संभालेंगे।
BCCI अध्यक्ष को कितनी सैलरी मिलती है?
बहुत से लोगों को लगता है कि बीसीसीआई अध्यक्ष की मोटी सैलरी होती होगी, लेकिन हकीकत थोड़ी अलग है। दरअसल, इस पद को ‘ऑफिस-बेयरर’ (Office Bearer) कैटेगरी में रखा गया है। यानी यहां कोई फिक्स सैलरी नहीं होती, बल्कि अलग-अलग भत्ते और सुविधाएं दी जाती हैं।
बीसीसीआई प्रेसिडेंट को क्या-क्या भत्ते और सुविधाएं मिलती हैं?
विदेश यात्रा पर भत्ता: बीसीसीआई अध्यक्ष को विदेशी दौरों पर 1000 डॉलर (करीब 84 हजार रुपये) प्रतिदिन का भत्ता मिलता है।
भारत में मीटिंग के लिए पैसे: देश में किसी भी बैठक में शामिल होने पर उन्हें 30 से 40 हजार रुपये प्रतिदिन मिलते हैं।
लक्जरी ट्रैवल और स्टे: घरेलू या विदेशी दौरों पर अध्यक्ष को बिजनेस क्लास या फर्स्ट क्लास में यात्रा करने की सुविधा मिलती है। साथ ही फाइव स्टार होटलों में रहने का पूरा इंतजाम होता है।
ट्रेवल और ऑफिशियल एक्सपेंस: यात्रा और आधिकारिक कामकाज के सारे खर्चे बोर्ड ही उठाता है।
ये भी पढ़ें- जय शाह: 37 की उम्र में ICC के सबसे युवा अध्यक्ष, जानें दिलचस्प बातें
BCCI अध्यक्ष के पावर क्या हैं?
सिर्फ सुविधाएं ही नहीं, बल्कि बीसीसीआई अध्यक्ष के पास भारतीय क्रिकेट से जुड़े बड़े फैसलों का अधिकार भी होता है। चाहे टीम चयन से जुड़ा मामला हो, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से बातचीत हो या फिर भारत में टूर्नामेंट्स को लेकर कोई अहम फैसला, हर जगह अध्यक्ष की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है।
क्यों खास है बीसीसीआई अध्यक्ष पद?
बीसीसीआई अध्यक्ष का पद सिर्फ सैलरी या सुविधाओं की वजह से खास नहीं है, बल्कि इसकी वजह है क्रिकेट से जुड़े बड़े फैसलों पर सीधा असर। यही कारण है कि इस पद को देश और दुनिया दोनों में बेहद प्रतिष्ठित माना जाता है।
ये भी पढ़ें- मिथुन मन्हास कौन हैं? जानिए BCCI अध्यक्ष बनने जा रहे पहले अनकैप्ड क्रिकेटर कितने पढ़े-लिखे
