- Home
- Career
- Education
- Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है
Who is Anil Agarwal Daughter Priya Agarwal Hebbar: वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल के कितने बच्चे हैं। बेटे अग्निवेश अग्रवाल के निधन के बीच जानिए अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार क्या करती हैं, उनका एजुकेशन, करियर और पर्सनल लाइफ।

वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल के कितने बच्चे हैं?
वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल की दो संतानें हैं, उनके बेटे अग्निवेश अग्रवाल, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे और बेटी प्रिया अग्रवाल। प्रिया अग्रवाल वेदांता ग्रुप के बोर्ड मेंबर के रूप में सक्रिय हैं और इसके साथ ही हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन भी हैं। वहीं, उनके बेटे अग्निवेश अग्रवाल ने अपनी जीवित रहने के दौरान तलवंडी साबो पावर लिमिटेड, जो वेदांता की एक सब्सिडियरी कंपनी है, के बोर्ड में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार क्या करती हैं?
अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार वेदांता ग्रुप में अहम भूमिका निभाती हैं। उनके परिवार में उनके पिता अनिल अग्रवाल, गुजर चुके भाई अग्निवेश अग्रवाल और उनकी खुद की फैमिली शामिल है। प्रिया अपने पिता के बिजनेस और सामाजिक काम दोनों में सक्रिय हैं।
अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार का एजुकेशन और करियर
प्रिया ने यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक से साइकोलॉजी और बिजनेस मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने वेदांता लिमिटेड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में काम करना शुरू किया और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन भी बनीं।
प्रिया अग्रवाल हेब्बार की वेदांता में भूमिका और जिम्मेदारियां
वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया वेदांता में ESG (Environment, Social, Governance), इन्वेस्टर रिलेशन्स, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस, ह्यूमन रिसोर्सेज और डिजिटल/सोशल इम्पैक्ट जैसे कई डिपार्टमेंट्स का नेतृत्व करती हैं। वह कंपनी की नीति और बदलाव की दिशा तय करने में प्रमुख भूमिका निभा रही हैं।
सामाजिक कार्यों में बेहद सक्रिय हैं अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार
प्रिया का ध्यान खासतौर पर पर्यावरण, कार्बन कम करना, पानी बचाना, कर्मचारियों की सुरक्षा, कम्युनिटी वेलफेयर और वर्कफोर्स डाइवर्सिटी पर है। उनके नेतृत्व में वेदांता ESG में इंडस्ट्री लीडर बनने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।
प्रिया अग्रवाल हेब्बार के हसबेंड और बेटी
प्रिया अग्रवाल ने 2013 में बैंकर आकर्ष हेब्बार से शादी की थी। उनकी एक बेटी माही है। परिवार और करियर के बीच संतुलन बनाकर वह हमेशा एक मिसाल रही हैं।

