- Home
- Career
- Education
- Saaniya Chandhok: लंदन से पढ़ाई, बिजनेस में मजबूत पकड़, क्या करती हैं अर्जुन तेंदुलकर की होने वाली पत्नी
Saaniya Chandhok: लंदन से पढ़ाई, बिजनेस में मजबूत पकड़, क्या करती हैं अर्जुन तेंदुलकर की होने वाली पत्नी
Saaniya Chandhok Career: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की होने वाली पत्नी सानिया चंडोक कौन हैं, कितनी पढ़ी-लिखी हैं और क्या करती हैं। जानिए सानिया चंडोक का पूरा फैमिली बैकग्राउंड, एजुकेशन और प्रोफेशनल लाइफ।

Arjun Tendulkar Saaniya Chandhok Marriage: भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 5 मार्च 2026 को शादी होगी। अर्जुन तेंदुलकर की होने वाली पत्नी सानिया चंडोक लाइमलाइट से दूर रहने वाली, लेकिन एक मजबूत बिजनेस बैकग्राउंड से आने वाली युवती हैं। अगस्त 2025 में हुई सगाई के बाद से ही सानिया को लेकर लोगों की दिलचस्पी लगातार बढ़ती जा रही है।
Who is Saaniya Chandhok: सानिया चंडोक मुंबई के प्रतिष्ठित घई परिवार से संबंध रखती हैं। वह मशहूर उद्योगपति रवि घई की पोती हैं। घई परिवार का नाम देश के बड़े हॉस्पिटैलिटी और फूड ब्रांड्स में शुमार है। इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और लोकप्रिय ब्रांड ब्रुकलिन क्रीमरी इसी परिवार के स्वामित्व में आते हैं।
Saaniya Chandhok Education: सानिया ने अपनी उच्च शिक्षा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) से पूरी की है। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की गहरी समझ भी विकसित की। भारत लौटने के बाद सानिया ने प्रोफेशनल दुनिया में कदम रखा और आज वह एक सफल युवा उद्यमी के रूप में पहचानी जाती हैं।
Saaniya Chandhok Career: सानिया चंडोक मुंबई स्थित ‘मिस्टर पॉज पेट स्पा एंड स्टोर एलएलपी’ में डिजिग्नेटेड पार्टनर और डायरेक्टर हैं। यह ब्रांड पालतू जानवरों की देखभाल से जुड़े प्रीमियम प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के लिए जाना जाता है। बिजनेस के प्रति उनका प्रोफेशनल अप्रोच उन्हें भीड़ से अलग बनाता है।
सारा तेंदुलकर की खास दोस्त हैं सानिया चंडोक, फैमिली से मजबूत बॉन्ड
सानिया और अर्जुन के रिश्ते से पहले ही उनका तेंदुलकर परिवार से गहरा जुड़ाव रहा है। वह अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर की बेहद करीबी दोस्त मानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की दोस्ती की झलक अक्सर देखने को मिलती है। सादगी, एजुकेशन और बिजनेस माइंडसेट के साथ सानिया चंडोक अब तेंदुलकर परिवार की नई बहू बनने जा रही हैं।

