
SBI PO Main Result 2025 Date: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हाल ही में 15 सितंबर को प्रॉबेशनरी ऑफिसर (PO) मेन परीक्षा आयोजित की। लाखों उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया और अब उनकी निगाहें SBI PO मेन रिजल्ट 2025 पर टिकी हैं। इस साल भी रिजल्ट जल्द ही SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी होने की उम्मीद है। हालांकि रिजल्ट जारी करने की डेट और टाइम को लेकर अबतक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है। लेकिन बैंक ने स्पष्ट कर दिया है कि रिजल्ट व्यक्तिगत रूप से किसी उम्मीदवार को नहीं भेजा जाएगा, इसे केवल ऑनलाइन ही देखा जा सकेगा। जो उम्मीदवार मेन परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें साइक्योमेट्रिक टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके साथ ही बैंक रिजल्ट के समय कटऑफ मार्क्स भी जारी करेगा। मेन परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया में हिस्सा लेना अनिवार्य होगा। अंतिम मेरिट लिस्ट के बाद ही फाइनल सेलेक्शन होगा।
ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2025 घोषित, यहां देखें मेरिट लिस्ट, PET और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन दिसंबर में
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 541 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इनमें से 500 पद नियमित और 41 बैकलॉग के लिए रखे गए हैं। कैटेगरी अनुसार आरक्षण इस प्रकार है-
साथ ही, SBI ने यह भी नियम बनाया है कि जॉइनिंग के समय उम्मीदवारों को 2 लाख का बॉन्ड जमा करना होगा। यदि कोई उम्मीदवार जॉइन करने के 3 साल के भीतर नौकरी छोड़ता है, तो उसे यह राशि बैंक को चुकानी होगी। यह नियम उम्मीदवारों की स्थायित्व और बैंक के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने के लिए है। अधिक जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- IBPS PO Prelims Result 2025 Out, यहां डायरेक्ट लिंक से देखें अपना स्कोर