IBPS PO Prelims Result 2025 Out, यहां डायरेक्ट लिंक से देखें अपना स्कोर

Published : Sep 26, 2025, 06:19 PM IST
IBPS PO Prelims Result 2025 Out

सार

IBPS PO Prelims Result 2025 Direct Link: आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट 2025 जारी हो चुका है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। जानें कटऑफ, मेरिट लिस्ट और आगे की चयन प्रक्रिया में क्या होगा।

IBPS PO Prelims Result 2025 Out: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। शुक्रवार, 26 सितंबर 2025 को रिजल्ट लिंक एक्टिव किया गया, जिसका इंतजार लाखों कैंडिडेट्स कर रहे थे। इस बार IBPS PO प्रीलिम्स एग्जाम 17, 23 और 24 अगस्त 2025 को आयोजित किया गया था। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में हुई थी, जिसमें कुल 100 सवाल पूछे गए थे और पेपर 100 अंकों का था। IBPS PO Prelims Result 2025 रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

IBPS PO Prelims Result 2025 Direct Link

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?

अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, तो नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं-

  • सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • होम पेज पर IBPS PO Prelims Result 2025 का लिंक क्लिक करें।
  • लॉगिन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड, जन्मतिथि डालें।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें, रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट लेकर सुरक्षित रखें।

ये भी पढ़ें- SBI PO मेन्स रिजल्ट 2025 कब जारी होगा, कैसे चेक करें? जानें नियुक्ति और बॉन्ड रूल

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा और कटऑफ से जुड़ी अहम बातें

इस परीक्षा में तीन सेक्शन थे और उम्मीदवारों को हर सेक्शन में मिनिमम कटऑफ क्लियर करना जरूरी है। गलत जवाबों पर निगेटिव मार्किंग लागू है। हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे गए। सफल उम्मीदवारों को अब IBPS PO Mains Exam में शामिल होना होगा। बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत कुल 5,208 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की नियुक्ति की जाएगी।

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट जारी होने के बाद अब आगे क्या होगा?

रिजल्ट के बाद अब अगला चरण मेन परीक्षा है। मेन एग्जाम में ज्यादा कठिन लेवल के सवाल पूछे जाएंगे और इसके बाद इंटरव्यू राउंड होगा। फाइनल सिलेक्शन रिजल्ट मेन और इंटरव्यू दोनों के प्रदर्शन पर आधारित होगा। तो अगर आपने भी IBPS PO प्रीलिम्स एग्जाम दिया है, तो तुरंत अपना रिजल्ट चेक करें और सफल उम्मीदवार मेन परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें।

ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2025 घोषित, यहां देखें मेरिट लिस्ट, PET और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन दिसंबर में

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

Ceasefire से Mayday तक... गूगल पर 2025 में सबसे ज्यादा सर्च हुए इन 10 शब्दों के मतलब क्या आप जानते हैं?
UP Holiday Calendar 2026: जानें नए साल में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और दफ्तर