
Bihar Police Constable Result 2025 Out: केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है। यह रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर अपलोड किया गया है। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्यभर में 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त 2025 को किया गया था। इस परीक्षा के जरिए कुल 19,838 कांस्टेबल पदों को भरा जाएगा। लिखित परीक्षा में शामिल कुल 99,690 उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। अब रिजल्ट आने के बाद जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर लिस्ट में शामिल हैं, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। ऑफिशियल नोटिस के अनुसार PET और DV का आयोजन दिसंबर 2025 में होगा। बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिए गया है।
Bihar Police Constable Result 2025 Merit List PDF Download Link
अगर आप भी लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे और अब अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें-
ये भी पढ़ें- SBI PO मेन्स रिजल्ट 2025 कब जारी होगा, कैसे चेक करें? जानें नियुक्ति और बॉन्ड रूल
बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को 100 में से कम से कम 30% अंक लाना जरूरी था। लेकिन सिर्फ लिखित परीक्षा पास कर लेना ही काफी नहीं है। इसके बाद आपको शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) देनी होगी, जिसमें आपके प्रदर्शन के आधार पर आगे की मेरिट तय होगी।
रिजल्ट जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को सबसे पहले PST यानी फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और PET यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Bihar Police SI Salary: जानिए बिहार में सब इंस्पेक्टर बनने पर कितनी सैलरी मिलेगी, 1799 पोस्ट पर मौका