
ICAI CA January 2026 Mock Test: भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान ICAI ने जनवरी 2026 में होने वाली CA परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट पेपर्स जारी कर दिए हैं। यह टेस्ट छात्रों को परीक्षा की तैयारी में मदद करने और अपनी तैयारी का आकलन करने का सुनहरा मौका देता है। उम्मीदवार अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में मॉक टेस्ट दे सकते हैं। ICAI के अनुसार, जो छात्र फिजिकल मोड चुनते हैं, वे अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर टेस्ट दे सकते हैं।
सीरीज 1: 18 से 28 नवंबर 2025
सीरीज 2: 6 से 17 दिसंबर 2025
समय: सुबह 10 बजे से 1 बजे तक
इंटरमीडिएट सीरीज 1 के पेपर्स
18 नवंबर: एडवांस्ड अकाउंटिंग
20 नवंबर: कॉरपोरेट एंड अदर लॉ
22 नवंबर: टैक्सेशन
24 नवंबर: कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग
26 नवंबर: ऑडिटिंग एंड एथिक्स
28 नवंबर: फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट
इंटरमीडिएट सीरीज 2 के पेपर्स
6 दिसंबर: एडवांस्ड अकाउंटिंग
8 दिसंबर: कॉरपोरेट एंड अदर लॉ
10 दिसंबर: टैक्सेशन
12 दिसंबर: कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग
15 दिसंबर: ऑडिटिंग एंड एथिक्स
17 दिसंबर: फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट
सीरीज 1: 17 से 28 नवंबर 2025
सीरीज 2: 4 से 15 दिसंबर 2025
समय: दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक
फाइनल सीरीज 1 के पेपर्स
17 नवंबर: फाइनेंशियल रिपोर्टिंग
19 नवंबर: एडवांस्ड फाइनेंशियल मैनेजमेंट
21 नवंबर: एडवांस्ड ऑडिटिंग, एश्योरेंस एंड प्रोफेशनल एथिक्स
24 नवंबर: डायरेक्ट टैक्स लॉ एंड इंटरनेशनल टैक्सेशन
26 नवंबर: इंडायरेक्ट टैक्स लॉ
28 नवंबर: इंटिग्रेटेट बिजनेस सॉल्यूशन (मल्टी डिसिप्लिनरी केस स्टडी)
फाइनल सीरीज 2 के पेपर्स
4 दिसंबर: फाइनेंशियल रिपोर्टिंग
6 दिसंबर: एडवांस्ड फाइनेंशियल मैनेजमेंट
8 दिसंबर: एडवांस्ड ऑडिटिंग, एश्योरेंस एंड प्रोफेशनल एथिक्स
10 दिसंबर: डायरेक्ट टैक्स लॉ एंड इंटरनेशनल टैक्सेशन
12 दिसंबर: इंडायरेक्ट टैक्स लॉ
15 दिसंबर: इंटिग्रेटेट बिजनेस सॉल्यूशन (मल्टी डिसिप्लिनरी केस स्टडी)
प्रत्येक पेपर का प्रश्नपत्र ICAI के BoS Knowledge Portal पर टेस्ट शुरू होने से 30 मिनट पहले अपलोड किया जाएगा।
CA फाइनल
ग्रुप 1: 5, 7, 9 जनवरी 2026
ग्रुप 2: 11, 13, 16 जनवरी 2026
CA इंटरमीडिएट
ग्रुप 1: 6, 8, 10 जनवरी 2026
ग्रुप 2: 12, 15, 17 जनवरी 2026
CA फाउंडेशन: 18, 20, 22, 24 जनवरी 2026
ये भी पढ़ें- GATE 2026 Registration Date Extended: जानिए आवेदन के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी और फीस कितनी?
ICAI द्वारा जारी मॉक टेस्ट पेपर्स छात्रों को परीक्षा की तैयारी और आत्ममूल्यांकन में मदद करेंगे। इसके अलावा, कैंडिडेट जनवरी 2026 के एग्जाम शेड्यूल और रजिस्ट्रेशन की तारीखों पर ध्यान दें, ताकि कोई मौका न चूकें।
ये भी पढ़ें- ICAI CA जनवरी एग्जाम 2026 डेटशीट जारी: यहां देखें पूरा टाइमटेबल, रजिस्ट्रेशन 3 नवंबर से