ICAI CA सितंबर रिजल्ट 2025: सीए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन रिजल्ट कब और कैसे चेक करें?

Published : Oct 09, 2025, 12:04 PM IST
ICAI CA September Result 2025 Date

सार

ICAI CA Final Result Update: ICAI CA सितंबर 2025 रिजल्ट जल्द जारी होने की संभावना है। जानिए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन कोर्स के छात्र रिजल्ट कहां और कैसे चेक कर सकते हैं। देखें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस।

ICAI CA September Result 2025 Updates: आईसीएआई सीए सितंबर 2025 परीक्षा में शामिल कैंडिडेट को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि अभी तक ICAI CA September Result 2025 जारी नहीं किया गया है। इस साल फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा सितंबर में आयोजित हुई थी। छात्र जानना चाहते हैं कि रिजल्ट कब आएगा। संभावना है कि ICAI जल्द ही रिजल्ट की तारीख और समय आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर करेगा। रिजल्ट की घोषणा होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर चेक कर सकते हैं।

कब हुई थी ICAI CA September परीक्षा 2025?

फाइनल कोर्स की परीक्षा ग्रुप 1 और 2 की परीक्षा 3, 6 और 8 सितंबर तथा 10, 12 और 14 सितंबर 2025 को आयोजित की गई थी। वहीं, इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा ग्रुप 1 के लिए 4, 7 और 9 सितंबर और ग्रुप 2 के लिए 11, 13 और 15 सितंबर को हुई। फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 16, 18, 20 और 22 सितंबर 2025 को आयोजित की गई।

ये भी पढ़ें- 3 साल में बना दी 21000 Cr की संपत्ति, क्या करते हैं अरविंद श्रीनिवास

ICAI CA September रिजल्ट 2025 कहां- कैसे चेक करें?

रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-

  • सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं।
  • होमपेज पर CA September 2025 Result लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल्स डालकर लॉगिनकरें।
  • लॉगिन करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंटआउट जरूर सुरक्षित रखें।

ICAI CA September Result 2025 जारी होने की टेंटेटिव डेट

अभी तक ICAI ने रिजल्ट की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CA सितंबर 2025 रिजल्ट संभवतः नवंबर की पहली सप्ताह में जारी हो सकता है। लेकिन इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि ICAI की तरफ से नहीं आई है। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट icai.org से ही जानकारी लें और अफवाहों पर ध्यान न दें।

ये भी पढ़ें- ICAI CA Result 2025 Update: कब आयेगा सितंबर सीए फाउंडेशन, इंटर और फाइनल रिजल्ट? यहां देखिए डेट

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?