3 साल में बना दी 21000 Cr की संपत्ति, क्या करते हैं अरविंद श्रीनिवास
Education Oct 08 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Instagram
Hindi
अरविंद श्रीनिवास भारत के सबसे युवा अरबपति
अरविंद श्रीनिवास Perplexity AI के को-फाउंडर और CEO हैं। वे भारत के सबसे युवा अरबपति बन गए हैं। मात्र 31 साल की उम्र में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।
Image credits: Instagram
Hindi
अरविंद श्रीनिवास की नेटवर्थ
अरविंद श्रीनिवास ने M3M Hurun India Rich List 2025 में डेब्यू किया। उनकी कुल संपत्ति लगभग 21,190 करोड़ आंकी गई है।
Image credits: Instagram
Hindi
3 साल में कैसे बनाई 21,000 करोड़ की संपत्ति
अरविंद श्रीनिवास ने Perplexity AI के जरिए केवल 3 साल में 21,000 करोड़ की संपत्ति हासिल।
Image credits: Instagram
Hindi
अरविंद श्रीनिवास क्या करते हैं?
अरविंद श्रीनिवास Perplexity AI एक AI पावर्ड सर्च इंजन है जो यूजर्स को सीधे और बातचीत जैसी जानकारी देता है। उनका प्लेटफॉर्म ChatGPT, DeepSeek जैसी AI टेक्नोलॉजी को टक्कर देता है।
Image credits: Instagram
Hindi
अरविंद श्रीनिवास का शानदार एजुकेशन क्वालिफिकेशन
श्रीनिवास का जन्म चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आईआईटी मद्रास से पूरी की और फिर कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले से आगे की पढ़ाई की।
Image credits: Instagram
Hindi
गूगल, डीपमाइंड जैसी कंपिनयों में कर चुके हैं काम
पेरप्लेक्सिटी एआई शुरू करने से पहले, अरविंद श्रीनिवास ने ओपनएआई, गूगल और डीपमाइंड जैसी प्रमुख तकनीकी कंपनियों में काम किया।
Image credits: Instagram
Hindi
अरविंद श्रीनिवास ने कब और कैसे की Perplexity AI की शुरुआत
अरविंद श्रीनिवास ने साल 2022 में डेनिस यारात्स, जॉनी हो और एंडी कोन्विंस्की के साथ मिलकर Perplexity AI की शुरुआत की थी।