पढ़ाई करते हुए जल्दी बोर हो जाते हैं? आजमाएं फोकस बढ़ाने के आसान उपाय
Education Sep 20 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
पढ़ते समय होने लगते हैं बोर?
लगभग हर छात्र कभी न कभी पढ़ाई में ध्यान बनाए रखने में परेशानी का सामना करता है। इसका कारण क्या है और इसे कैसे सुधारा जा सकता है, जानिए।
Image credits: Getty
Hindi
क्यों कम हो जाता है पढ़ाई में ध्यान?
एक्सपर्ट के अनुसार लगातार एक जगह पढ़ाई करने से दिमाग धीरे-धीरे थक जाता है। जब हम हर दिन उसी कमरे या डेस्क पर पढ़ते हैं, तो दिमाग इसे एक रूटीन मानने लगता है और जल्दी बोर हो जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
कंसंट्रेशन बढ़ाने का क्या है उपाय
अगर पढ़ाई में बोर हो रहे, तो एक आसान तरीका है, पढ़ाई की जगह बदलना। इसका मतलब यह नहीं कि हर दिन नए कमरे में पढ़ें, बल्कि कभी-कभी किसी शांत कमरे, पार्क में पढ़ना अच्छा रहता है।
Image credits: Getty
Hindi
पढ़ने की जगह बदलने से कम होती है मानसिक थकान
बोर होने का सीधा असर छात्रों की पढ़ाई की गुणवत्ता और ध्यान पर पड़ता है। ऐसे में नई जगह, शांत वातावरण और प्राकृतिक माहौल से मानसिक थकान कम होती है और ध्यान बढ़ता है।
Image credits: Getty
Hindi
पढ़ाई के दौरान फोकस बनाए रखने के टिप्स
नई जगह चुनते समय यह ध्यान रखें कि वहां ज्यादा शोर न हो। व्याकुलता वाले स्थान से बचें। कोशिश करें कि नई जगह आरामदायक और शांत हो, जिससे आपका मन फिर से सक्रिय हो जाए।
Image credits: Getty
Hindi
क्यों कारगर है यह तरीका?
छोटी-छोटी जगहों में बदलाव दिमाग को नया एनर्जी बूस्ट देता है। इससे मन ताजा होता है और आप पढ़ाई पर बेहतर ध्यान दे पाते हैं। यह तरीका बहुत आसान है और हर छात्र इसे तुरंत आजमा सकता है।