ICAI New Rules: अब सीए बनने के लिए दो वर्ष की करनी होगी आर्टिकलशिप, आईसीएआई ने एक साल घटाई ड्यूरेशन

Published : Jun 25, 2023, 01:27 PM IST
ca

सार

ICAI New Rules: आसीएआई ने नई स्कीम में सीए की तैयारी कर रहे कैंडिडेट की राह आसान की है। नए नियम में अब सीए बनने के लिए दो वर्ष की ही आर्टिकलशिप करनी होगी। आईसीएआई ने आर्टिकलशिप का टाइम ड्यूरेशन घटा दिया है।

एजुकेशन डेस्क। सीए की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए राहत भरी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईएसीएआई) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए एजुकेशन और ट्रेनिंग की नई स्कीम तैयार की है जिसमें फाइनल एग्जाम से पहले होने वाली आर्टिकलशिप की ड्यूरेशन अब दो साल कर दी गई है। पहले आर्टिकलशिप की ड्यूरेशन तीन साल होती थी। यह स्कीम एक जुलाई से इम्प्लीमेंट कर दी जाएगी।

सीए कोर्स में मल्टी डिसिप्लनरी केस स्टडी पढ़ेंगे
नई स्कीम में सीए लास्ट इयर के एग्जाम में मल्टी डिसिप्लिनरी केस स्टडी पेपर को कंपल्सरी किया गया है। अधिकारियों की माने तो इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने कई स्टेक होल्डर्स की राय के बाद इंटरनेशनल एजुकेशन स्टैंडर्ड और नेशनल एजुकेश पॉलिसी 2020 (एनईपी) को कंसीडर करते हुए एजेकेशन और ट्रेनिंग की स्कीम तैयार की है। इससे जो भी सीए तैयार होंगे वह स्किल्ड और प्रोफेशनल होंगे। सीए इंटर और फाइनल लेवल पर हर सब्जेक्ट में 30 मार्क्स के लिए केस स्टडी से जुड़े ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन के जरिए वैलुएशन होगा. 

ये भी पढ़ें. New National Education Policy: एनईपी को बढ़ावा देने के लिए एक्सपर्ट आए एक मंच.. पर जानिए क्या थी इस बार थीम

सीए फाउंडेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 2 अगस्त से
सीए फाउंडेशन के लिए 2 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरु होंगे। इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन एक जुलाई से शुरु होंगे। पहला फाउंडेशन एग्जाम जून 2024 में और इंटरमीडिएट एवं फाइनल एग्जाम मई 2024 में होगा। अंतिम फाउंडेशन एग्जाम दिसंबर 2023 में और इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम नवंबर 2023 में होगा।

ये भी पढ़ें. NEP Big Decision: टीचर बनने के लिए NEP ने नियमों में किया बदलाव, जानें क्या होगी मिनिमम क्वालिफिकेशन

सीए बनने के लिए 12वीं की परीक्षा पास करनी जरूरी होती है। यदि आप कॉमर्स स्ट्रीम में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हैं तो उनके लिए मिनिमम 55% मार्क्स लाने जरूरी हैं। इसके साथ ही किसी दूसरे स्ट्रीम में ग्रेजुएट या पीजी हैं तो 60 परसेंट मार्क्स लाने जरुरी हैं।

PREV

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025: जानें कब आयेगा टियर 1 रिजल्ट और कैसे चेक करें अपना स्कोर
Board Exam Preparation: बिना टेंशन ऐसे करें पढ़ाई, नंबर आएंगे शानदार