IFS ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है? क्या मिलती हैं सुविधाएं

Published : Oct 22, 2025, 08:04 PM IST
 IFS Salary India 2025

सार

IFS Officer Salary: जानिए एक IFS ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलती है और उन्हें क्या-क्या सुविधाएं दी जाती हैं। भारत की प्रतिष्ठित इंडियन फॉरेन सर्विस में काम करने वाले अधिकारियों का पैकेज और विदेश पोस्टिंग के फायदे क्या हैं।

IFS Salary India 2025: भारत में IAS और IPS की तरह IFS (इंडियन फॉरेन सर्विस) भी सिविल सर्विसेज का एक बहुत ही प्रीस्टिजियस ग्रुप A सर्विस है, लेकिन इसकी खासियत ये है कि इससे जुड़े अधिकारी दुनिया के कई देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे में जानिए एक IFS ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है और उन्हें कौन-कौन से भत्ते और फायदे मिलते हैं।

IFS करियर क्या है?

IFS एक ऐसा करियर है, जहां अधिकारी भारत के दूतावास और हाय कमिशन में काम करते हैं और विदेशों में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह पोस्ट पाने के लिए उम्मीदवार को सिविल सर्विसेज एग्जाम पास करना होता है। विदेश में पोस्टिंग होने की वजह से अधिकारियों को अलग-अलग भत्ते भी मिलते हैं, जिसे Special Foreign Allowance कहते हैं।

IFS ऑफिसर सैलरी स्ट्रक्चर

IFS ऑफिसर की सैलरी उनके ग्रेड और पोस्टिंग पर निर्भर करती है। भारत में पोस्टिंग वाले अधिकारी और विदेशों में पोस्टिंग वाले अधिकारी की सैलरी में फर्क होता है। विदेश में पोस्टिंग वाले अधिकारियों को उनके देश के अनुसार स्पेशल भत्ता मिलता है।

  • जूनियर टाइम स्केल (अंडर सेक्रेटरी): 15,600 रु-39,100 रु, ग्रेड पे 5,400 रुपए
  • सीनियर टाइम स्केल (अंडर सेक्रेटरी): 15,600 रु-39,100 रु, ग्रेड पे 6,600 रुपए
  • जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (डिप्टी सेक्रेटरी): 15,600 रु- 39,100 रु, ग्रेड पे 7,600 रुपए
  • सेलेक्शन ग्रेड (काउंसलर डायरेक्टर): 37,400 रु-67,000 रु, ग्रेड पे 8,700 रुपए
  • सुपर टाइम स्केल (ज्वाइंट सेक्रेटरी): 37,400 रु-67,000 रु, ग्रेड पे 10,000 रुपए
  • विदेश सचिव की मैक्सिसम सैलरी: 80,000 रु-90,000 रु फिक्स

विदेश में पोस्टिंग पर ये भत्ता बढ़कर लाखों में पहुंच सकता है। उदाहरण के लिए, अगर कोई IFS ऑफिसर USA में पोस्ट है, तो स्पेशल फॉरेन अलाउंसेज के साथ महीने की कमाई करीब 2.40 लाख तक हो सकती है।

ये भी पढ़ें- IPS Salary 2025: हर महीने मिलते हैं लाखों रुपये, ये हैं आईपीएस ऑफिसर की सुविधाएं

IFS ऑफिसर को सैलरी के अलावा क्या मिलती हैं सुविधाएं?

IFS ऑफिसर का करियर सिर्फ सैलरी तक सीमित नहीं है। इस नौकरी के साथ कई प्रीमियम सुविधाएं और फायदे भी मिलते हैं। जिसमें-

  • 2 या 3 BHK घर सरकारी दरों पर
  • ऑफिशियल कार और कम्यूटिंग सुविधा
  • घरेलू स्टाफ और सुरक्षा गार्ड
  • मेडिकल ट्रीटमेंट और हेल्थकेयर
  • मुफ्त बिजली और पानी
  • फोन कॉल की सुविधा
  • विदेश में एजुकेशन और ट्रेनिंग के अवसर
  • रिटायरमेंट के बाद पेंशन और अन्य लाभ

एक IFS ऑफिसर का पद शानदार सैलरी और भत्ते के अलावा विदेशों में देश का प्रतिनिधित्व करने का अनुभव लेने के लिए भी खास है। इसके जरिए विदेशों में काम करने, उच्च स्तर के अधिकारियों के साथ जुड़ने और ग्लोबल नेटवर्क बनाने का मौका मिलता है।

ये भी पढ़ें- बिहार CM की सैलरी कितनी है? लग्जरी गाड़ी, सरकारी बंगला समेत कई फायदे 

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में भारत ने गूगल पर इन 10 लोगों को किया सबसे ज्यादा सर्च
Sarkari Naukri 2025: UCIL में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, इस दिन तक करें अप्लाई