
IFS Salary India 2025: भारत में IAS और IPS की तरह IFS (इंडियन फॉरेन सर्विस) भी सिविल सर्विसेज का एक बहुत ही प्रीस्टिजियस ग्रुप A सर्विस है, लेकिन इसकी खासियत ये है कि इससे जुड़े अधिकारी दुनिया के कई देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे में जानिए एक IFS ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है और उन्हें कौन-कौन से भत्ते और फायदे मिलते हैं।
IFS एक ऐसा करियर है, जहां अधिकारी भारत के दूतावास और हाय कमिशन में काम करते हैं और विदेशों में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह पोस्ट पाने के लिए उम्मीदवार को सिविल सर्विसेज एग्जाम पास करना होता है। विदेश में पोस्टिंग होने की वजह से अधिकारियों को अलग-अलग भत्ते भी मिलते हैं, जिसे Special Foreign Allowance कहते हैं।
IFS ऑफिसर की सैलरी उनके ग्रेड और पोस्टिंग पर निर्भर करती है। भारत में पोस्टिंग वाले अधिकारी और विदेशों में पोस्टिंग वाले अधिकारी की सैलरी में फर्क होता है। विदेश में पोस्टिंग वाले अधिकारियों को उनके देश के अनुसार स्पेशल भत्ता मिलता है।
विदेश में पोस्टिंग पर ये भत्ता बढ़कर लाखों में पहुंच सकता है। उदाहरण के लिए, अगर कोई IFS ऑफिसर USA में पोस्ट है, तो स्पेशल फॉरेन अलाउंसेज के साथ महीने की कमाई करीब 2.40 लाख तक हो सकती है।
ये भी पढ़ें- IPS Salary 2025: हर महीने मिलते हैं लाखों रुपये, ये हैं आईपीएस ऑफिसर की सुविधाएं
IFS ऑफिसर का करियर सिर्फ सैलरी तक सीमित नहीं है। इस नौकरी के साथ कई प्रीमियम सुविधाएं और फायदे भी मिलते हैं। जिसमें-
एक IFS ऑफिसर का पद शानदार सैलरी और भत्ते के अलावा विदेशों में देश का प्रतिनिधित्व करने का अनुभव लेने के लिए भी खास है। इसके जरिए विदेशों में काम करने, उच्च स्तर के अधिकारियों के साथ जुड़ने और ग्लोबल नेटवर्क बनाने का मौका मिलता है।
ये भी पढ़ें- बिहार CM की सैलरी कितनी है? लग्जरी गाड़ी, सरकारी बंगला समेत कई फायदे
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi