
Delhi Police Constable 2025 Last Date Extended: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए यदि आप अबतक अप्लाई नहीं कर पाए हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है। इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर 2025 तय की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2025 रात 11 बजे तक कर दिया गया है। यानी उम्मीदवारों के पास अब रजिस्ट्रेशन करने के लिए 10 दिन का समय और है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में आयोजित की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- JEE Main 2026: सेशन 1 एग्जाम जनवरी में, जानें कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन?
इस भर्ती परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के अनुसार 21,700 से 69,100 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।
SSC ने उम्मीदवारों से कहा है कि वे लास्ट डेट का इंतजार न करें, क्योंकि सर्वर लोड या टेक्निकल परेशानी की वजह से वेबसाइट स्लो हो सकती है।
ये भी पढ़ें- RRB NTPC Graduate Bharti 2026: 5810 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, 20 नवंबर तक भरें फॉर्म