नानी का IIM इंदौर हॉस्टल टूर: देखें दिल छू लेने वाला Viral Video

Published : Nov 18, 2024, 02:21 PM IST
viral video iim indore student grandmother hostel room tour

सार

IIM इंदौर की एक छात्रा ने अपनी नानी को हॉस्टल रूम दिखाया, जिसका वीडियो वायरल हो गया है। नानी की प्रतिक्रिया और यूजर्स के भावुक कमेंट्स ने इसे खास बना दिया है। लाखों व्यूज बटोर चुका यह वीडियो दिल को छू लेगा।

Viral Video: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) इंदौर की एक छात्रा ने अपनी नानी को अपने हॉस्टल रूम का टूर दिखाते हुए जो वीडियो पोस्ट किया, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर आर्या जैन मोदी द्वारा शेयर किया गया, जो खुद IIM इंदौर की छात्रा हैं। इस वीडियो का नाम है "Hostel pravesh with nani," और इसमें मिस मोदी अपनी नानी को अपने सजाए हुए हॉस्टल रूम का दौरा करवा रही हैं। वीडियो की शुरुआत होती है जब उनकी नानी कमरे में प्रवेश करती हैं और उनकी मुस्कान से कमरे में खुशी की लहर दौड़ जाती है।

नानी ने की तारीफ

मिस मोदी ने अपने कमरे को पर्सनल चीजों से सजाया था, जैसे कि फोटो और वॉल हैंगिंग्स, जो कमरे को खूबसूरत माहौल दे रहे थे। उनकी नानी ने मिस मोदी की इस मेहनत की सराहना की और रूम को रंगीन बनाने के लिए उनकी तारीफ की।

 

 

अबतक मिल चुके हैं 2.9 मिलियन व्यूज

यह वीडियो अब तक 2.9 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, हजारों लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं। यह वीडियो दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ चुका है।

यूजर ने किये इमोशनल कंमेंट्स

  • इस वीडियो पर यूजर्स ने बहुत ही इमोशनल कंमेंट्स दिए। एक यूजर ने अपनी दादी की याद में लिखा, “काश मैं उसे इस जगह पर ले जा पाती, उसने हमेशा मुझे ऊंचाई पर देखना चाहा था। मुझे उसकी याद आती है और वह जो मेरे लिए करती थी।”
  • एक अन्य यूजर ने कहा, “आज इंटरनेट पर सबसे अच्छा चीज।”
  • कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को लेकर मिलीजुली भावनाएं व्यक्त कीं, जैसे एक ने लिखा, "वो सपना जो मैं कभी पूरा नहीं कर पाऊंगी, चाहे जितना भी प्रयास कर लूं। उम्मीद है वह जहां भी हैं खुश हैं।" एक और यूजर ने लिखा, "आपकी जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि पर बधाई," जबकि एक अन्य ने इसे "मेरे फीड पर आज का सबसे प्यारा वीडियो" करार दिया।

ये भी पढ़ें

बालचोर इंदिरा गांधी: अंग्रेजों की नींद उड़ाने वाली कहानी है मजेदार

10वीं से UPSC टॉपर तक: टीना डाबी के स्कोर जानें!

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?