क्या आप जानते हैं "सिर पर हाथ रखना' का मतलब? रोचक मुहावरों के अर्थ

Published : Nov 18, 2024, 10:05 AM IST
Muhavare in hindi

सार

रोजमर्रा की बातचीत में निखार लाने के लिए कुछ चुनिंदा और उपयोगी मुहावरों को समझें। इनके अर्थ और प्रयोग जानकर अपनी भाषा को और भी प्रभावशाली बनाएँ।

हिंदी भाषा में मुहावरे ऐसे शब्दों का संग्रह हैं, जो कम शब्दों में गहरी बात कहने की कला सिखाते हैं। ये केवल शब्दों का खेल नहीं हैं, बल्कि समाज, संस्कृति और अनुभवों का आईना हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में मुहावरों का ज्ञान होना बेहद जरूरी है, क्योंकि ये भाषा के ज्ञान, समझ और अभिव्यक्ति की परीक्षा लेते हैं। मुहावरे किसी भी वाक्य को आकर्षक और प्रभावशाली बनाने का माध्यम हैं। इनका सही प्रयोग न केवल हमारी बातचीत में जान डालता है, बल्कि लिखित उत्तरों में भी गहराई लाता है। जानिए कुछ कठिन और उपयोगी मुहावरों को, जो आपकी परीक्षा और रोजमर्रा की बातचीत को और भी प्रभावी बनाएंगे।

मुहावरा- "हाथ मलना"

मुहावरे का अर्थ: पछतावा करना। यह मुहावरा किसी ऐसी स्थिति के लिए प्रयोग होता है, जब व्यक्ति ने कोई अवसर गंवा दिया हो और अब पछता रहा हो। इसका भाव यह है कि पछतावा करने से समय वापस नहीं आता।

मुहावरा- "सिर पर हाथ रखना'

मुहावरे का अर्थ: किसी की मदद करना। यह मुहावरा किसी को सहारा देने, मदद करने या संरक्षण प्रदान करने का संकेत देता है। जब कोई किसी की मदद करता है, तो ऐसा लगता है मानो उनके सिर पर किसी ने हाथ रख दिया हो।

मुहावरा- "हवा में उड़ना"

मुहावरे का अर्थ: घमंड करना या वास्तविकता से दूर होना। जब कोई व्यक्ति घमंड में चूर हो जाता है या वास्तविकता से दूर होकर अपनी ही प्रशंसा में खो जाता है, तो इसे 'हवा में उड़ना' कहते हैं। इसका उपयोग अहंकारी स्वभाव को दर्शाने के लिए होता है।

मुहावरा- "पलकों पर बिठाना"

मुहावरे का अर्थ: बहुत प्यार और सम्मान देना। यह मुहावरा किसी को अत्यधिक प्यार और सम्मान देने के लिए प्रयोग किया जाता है। जब कोई किसी को अपने जीवन का अनमोल हिस्सा मानता है, तो उसे पलकों पर बिठाता है।

मुहावरा- "आंखें दिखाना"

मुहावरे का अर्थ: गुस्सा दिखाना या धमकी देना। जब कोई किसी पर गुस्सा करता है या धमकी भरे अंदाज में देखता है, तो इसे 'आंखें दिखाना' कहते हैं। यह मुहावरा डराने-धमकाने की स्थिति को दर्शाता है।

मुहावरा- "मुंह की खाना"

मुहावरे का अर्थ: हार का सामना करना। जब किसी को किसी कार्य में असफलता का सामना करना पड़ता है, तो इसे 'मुंह की खाना' कहते हैं। यह हार या अपमान का प्रतीक है।

मुहावरा- "छक्के छुड़ाना"

मुहावरे का अर्थ: बुरी तरह परास्त करना। यह मुहावरा विरोधी को बुरी तरह हराने या परास्त करने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसका उपयोग खेल, वाद-विवाद या किसी भी संघर्षपूर्ण स्थिति में किया जा सकता है।

मुहावरा- "अपना उल्लू सीधा करना"

मुहावरे का अर्थ: स्वार्थ सिद्ध करना। जब कोई व्यक्ति केवल अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए काम करता है, तो इसे 'अपना उल्लू सीधा करना' कहा जाता है। यह नकारात्मक अर्थ में प्रयोग होता है।

ये भी पढ़ें

क्या आप जानते हैं "खाकर गद्दारी, मिटाई रिश्तेदारी" का मतलब? 6 रोचक मुहावरे

अरविंद केजरीवाल की IITian बेटी है टैलेंट का पिटारा, एक से बढ़कर एक हुनर

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद