IIT Delhi में 2025 से शुरू हो रहा नया BTech in Design कोर्स, जानें योग्यता, एग्जाम डिटेल्स और करियर स्कोप

Published : Jun 09, 2025, 11:02 AM IST
IIT Delhi BTech in Design 2025

सार

IIT Delhi New Course 2025: IIT दिल्ली 2025-26 से B.Tech डिज़ाइन प्रोग्राम शुरू कर रहा है। यह कोर्स टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन को मिलाकर समस्याओं का समाधान ढूंढने में मदद करेगा। एडमिशन के लिए JEE Advanced और UCEED परीक्षा पास करना जरूरी है।

IIT Delhi BTech in Design 2025: अगर आप डिजाइनिंग और टेक्नोलॉजी दोनों में रुचि रखते हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आने वाला है। भारत का प्रतिष्ठित संस्थान IIT Delhi एकेडमिक सेशन 2025-26 से एक नया BTech in Design प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है। यह कोर्स खासतौर पर ऐसे छात्रों के लिए तैयार किया गया है जो समाज से जुड़ी तकनीकी समस्याओं को हल करने के लिए डिजाइन थिंकिंग और टेक्निकल स्किल्स दोनों में महारत हासिल करना चाहते हैं।

क्या है BTech in Design प्रोग्राम?

IIT Delhi के डिपार्टमेंट ऑफ डिजाइन की ओर से पेश किया जा रहा यह चार साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स छात्रों को इंटरडिसिप्लिनरी लर्निंग का मौका देगा। इस कोर्स के तहत स्टूडेंट्स को डिजाइन से जुड़ी सोच, प्रोटोटाइप बनाना, रिसर्च मेथड, एनवायरनमेंटल साइंस, टीमवर्क और एंटरप्रेन्योरशिप जैसे विषयों पर पढ़ाया जाएगा।

IIT Delhi में BTech in Design कोर्स में कितनी सीटें और क्रेडिट?

IIT Delhi में BTech in Design कोर्स में शुरुआती चरण में 20 सीटें होंगी। स्टूडेंट्स को कुल 155 क्रेडिट पूरे करने होंगे। आधा कोर्स डिजाइन से जुड़ा होगा और बाकी विषय IIT Delhi के अन्य डिपार्टमेंट्स व सेंटर्स से होंगे।

BTech in Design कोर्स में एडमिशन के लिए जरूरी परीक्षाएं

इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्रों को दो नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम पास करने होंगे। जिसमें JEE Advanced और UCEED (Undergraduate Common Entrance Exam for Design) है। कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि सिर्फ एक परीक्षा पास करने से आप एलिजिबल नहीं होंगे, दोनों एग्जाम में अच्छा परफॉर्म करना जरूरी है।

BTech in Design Eligibility: आवेदन के लिए योग्यता

IIT Delhi के BTech in Design कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों ने 2024 या 2025 में 12वीं पास की हो। 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स अनिवार्य विषय रहे हों। UCEED के लिए सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स का जन्म 1 अक्टूबर 2000 या उसके बाद हुआ होना चाहिए। (SC/ST/PwD वर्ग को 5 साल की छूट मिलेगी।)

BTech in Design आवेदन प्रक्रिया और जरूरी जानकारी

आवेदन केवल IIT Delhi की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन होंगे। आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें, काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट की जानकारी संस्थान की वेबसाइट पर समय-समय पर जारी की जाएगी। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट को रेगुलर चेक करते रहें।

क्यों खास है IIT Delhi का यह प्रोग्राम?

IIT Delhi का BTech in Design कोर्स के जरिए छात्रों को इनोवेटिव प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स सिखाने पर जोर होगा। कोर्स के तीसरे साल के बाद स्टूडेंट्स चाहें तो BTech-MTech इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में अप्लाई कर सकते हैं और 5 साल में दोनों डिग्री पूरी कर सकते हैं। ऑनर्स ट्रैक और मल्टीपल इलेक्ट्रिव चॉइस की सुविधा भी मिलेगी।

IIT Delhi का विजन

IIT Delhi का उद्देश्य इस नए कोर्स के जरिए ऐसे युवाओं को तैयार करना है जो टेक्नोलॉजी और क्रिएटिविटी के मेल से समाज की चुनौतियों को हल कर सकें। इसके साथ ही संस्थान पहले साल की क्लास साइज को कम कर, फैकल्टी-स्टूडेंट इंटरैक्शन को बेहतर बनाने की दिशा में भी काम करेगा।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?