
DRDO RAC Scientist B Recruitment 2025: अगर आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं और देश के लिए कुछ बड़ा करने का सपना देखते हैं, तो आपके लिए सरकारी नौकरी का एक शानदार मौका है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अंतर्गत काम करने वाला Recruitment and Assessment Centre (RAC) साइंटिस्ट 'B' के 148 पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 27 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए देशभर से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स को साइंटिस्ट बनने का अवसर मिलेगा। लेकिन आवेदन करने से पहले जरूरी है कि उम्मीदवार सारी पात्रता शर्तें ध्यान से पढ़ लें।
DRDO की इस भर्ती में वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने संबंधित ट्रेड में B.E. या B.Tech की डिग्री फर्स्ट डिविजन में हासिल की हो और उनके पास GATE एग्जाम का वैलिड स्कोर हो। अलग-अलग ब्रांच के लिए अलग-अलग पात्रता शर्तें लागू हैं, जिन्हें जानने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ना चाहिए।
DRDO साइंटिस्ट बी भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को तय उम्र सीमा के अंदर आना जरूरी है। नोटिफिकेशन के अनुसार सामान्य वर्ग (UR) के कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु उम्र सीमा 35 वर्ष, ओबीसी कैटेगरी के लिए अधिकतम आयु 38 वर्ष, एससी / एसटी कैटेगरी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष है। उम्र की गणना 27 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी। नियमानुसार आरक्षण और आयु में छूट भी लागू होगी।
इस वैकेंसी में कुल 148 पद शामिल हैं।
1. डीआरडीओ में वैज्ञानिक ‘बी’: 127 रिक्तियां
2. एडीए में वैज्ञानिक/इंजीनियर ‘बी’: 9 रिक्तियां
3. वैज्ञानिक ‘बी’ के एनकैडरेड पद: 12 रिक्तियां
DRDO साइंटिस्ट भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के तौर पर ₹100 रुपए भरने होंगे। वहीं एससी / एसटी / दिव्यांग को एप्लीकेशन फीस से छूट दी गई है। सभी महिला उम्मीदवारों से भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) या ऑफलाइन ई-चालान से किया जा सकता है।
DRDO RAC Scientist B भर्ती 2025 के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन सबसे पहले उनके GATE स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट करके किया जाएगा। हर डिसिप्लिन (ब्रांच) और कैटेगरी के हिसाब से मेरिट लिस्ट बनेगी और उसमें से लगभग 1:10 के अनुपात में उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। यानी अगर किसी ब्रांच में 10 सीटें हैं, तो लगभग 100 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जा सकता है (यदि योग्य कैंडिडेट मौजूद हों)। इसके बाद, शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो दिल्ली या किसी अन्य तय जगह पर आयोजित किया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट दो बातों पर आधारित होगी- GATE स्कोर के मार्क्स का 80% वेटेज और पर्सनल इंटरव्यू के मार्क्स का 20% वेटेज पर। इस तरह दोनों के संयुक्त स्कोर से फाइनल सिलेक्शन होगा और इसमें हर ब्रांच और कैटेगरी की मेरिट को ध्यान में रखा जाएगा।
DRDO RAC Scientist B Recruitment 2025 Direct Link to Apply
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DRDO RAC की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।