Sarkari Naukri: DRDO साइंटिस्ट के 148 पदों के लिए आवेदन शुरू, बीटेक पास करें आवेदन, GATE स्कोर से चयन

Published : Jun 07, 2025, 05:21 PM ISTUpdated : Jun 07, 2025, 05:23 PM IST
DRDO RAC Scientist B Recruitment 2025

सार

DRDO RAC Scientist B Recruitment 2025: DRDO में साइंटिस्ट 'B' के 148 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जून से शुरू हो गई है। इच्छुक योग्य इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स GATE स्कोर के साथ 27 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। डिटेल जानें

DRDO RAC Scientist B Recruitment 2025: अगर आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं और देश के लिए कुछ बड़ा करने का सपना देखते हैं, तो आपके लिए सरकारी नौकरी का एक शानदार मौका है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अंतर्गत काम करने वाला Recruitment and Assessment Centre (RAC) साइंटिस्ट 'B' के 148 पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 27 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए देशभर से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स को साइंटिस्ट बनने का अवसर मिलेगा। लेकिन आवेदन करने से पहले जरूरी है कि उम्मीदवार सारी पात्रता शर्तें ध्यान से पढ़ लें।

DRDO साइंटिस्ट भर्ती 2025: इंपोर्टेंट डेट्स

  • आवेदन शुरू: 7 जून 2025
  • आवेदन की लास्ट डेट: 27 जुलाई 2025
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 27 जुलाई 2025
  • एग्जाम डेट व एडमिट कार्ड: जल्द जारी होंगे

DRDO RAC Scientist B Recruitment के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

DRDO की इस भर्ती में वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने संबंधित ट्रेड में B.E. या B.Tech की डिग्री फर्स्ट डिविजन में हासिल की हो और उनके पास GATE एग्जाम का वैलिड स्कोर हो। अलग-अलग ब्रांच के लिए अलग-अलग पात्रता शर्तें लागू हैं, जिन्हें जानने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ना चाहिए।

DRDO साइंटिस्ट भर्ती 2025: कितनी है उम्र सीमा?

DRDO साइंटिस्ट बी भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को तय उम्र सीमा के अंदर आना जरूरी है। नोटिफिकेशन के अनुसार सामान्य वर्ग (UR) के कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु उम्र सीमा 35 वर्ष, ओबीसी कैटेगरी के लिए अधिकतम आयु 38 वर्ष, एससी / एसटी कैटेगरी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष है। उम्र की गणना 27 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी। नियमानुसार आरक्षण और आयु में छूट भी लागू होगी।

DRDO साइंटिस्ट भर्ती वैकेंसी: कितने पदों पर होगी बहाली?

इस वैकेंसी में कुल 148 पद शामिल हैं।

1. डीआरडीओ में वैज्ञानिक ‘बी’: 127 रिक्तियां

2. एडीए में वैज्ञानिक/इंजीनियर ‘बी’: 9 रिक्तियां

3. वैज्ञानिक ‘बी’ के एनकैडरेड पद: 12 रिक्तियां

DRDO साइंटिस्ट भर्ती 2025: आवेदन शुल्क कितना देना होगा?

DRDO साइंटिस्ट भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के तौर पर ₹100 रुपए भरने होंगे। वहीं एससी / एसटी / दिव्यांग को एप्लीकेशन फीस से छूट दी गई है। सभी महिला उम्मीदवारों से भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) या ऑफलाइन ई-चालान से किया जा सकता है।

DRDO RAC Scientist B भर्ती 2025 सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?

DRDO RAC Scientist B भर्ती 2025 के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन सबसे पहले उनके GATE स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट करके किया जाएगा। हर डिसिप्लिन (ब्रांच) और कैटेगरी के हिसाब से मेरिट लिस्ट बनेगी और उसमें से लगभग 1:10 के अनुपात में उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। यानी अगर किसी ब्रांच में 10 सीटें हैं, तो लगभग 100 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जा सकता है (यदि योग्य कैंडिडेट मौजूद हों)। इसके बाद, शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो दिल्ली या किसी अन्य तय जगह पर आयोजित किया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट दो बातों पर आधारित होगी- GATE स्कोर के मार्क्स का 80% वेटेज और पर्सनल इंटरव्यू के मार्क्स का 20% वेटेज पर। इस तरह दोनों के संयुक्त स्कोर से फाइनल सिलेक्शन होगा और इसमें हर ब्रांच और कैटेगरी की मेरिट को ध्यान में रखा जाएगा।

DRDO RAC Scientist B Recruitment 2025 Direct Link to Apply

DRDO साइंटिस्ट भर्ती 2025 के लिए कहां और कैसे करें आवेदन?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DRDO RAC की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले RAC की आधिकारिक वेबसाइट https://rac.gov.in पर जाएं।
  • अगर आप पहली बार इस पोर्टल पर आवेदन कर रहे हैं, तो सबसे पहले अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, ईमेल ID, मोबाइल नंबर आदि डालकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद, दिए गए यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से पोर्टल में लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद, आवेदन फॉर्म ओपन करें और अपनी पर्सनल डिटेल्स, शैक्षणिक योग्यता, GATE स्कोर आदि जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट जैसे– पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, GATE स्कोर कार्ड, मार्कशीट/सर्टिफिकेट, पहचान पत्र आदि को स्कैन करके सही फॉर्मेट में अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान करें। पेमेंट आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं।
  • सारी जानकारी भरने और फीस जमा करने के बाद, अपने फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल कर जरूर रखें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

Sarkari Naukri 2025: दिसंबर में आवेदन के लिए खुले टॉप 5 सरकारी भर्ती, 10वीं-ग्रेजुएट तक के लिए मौका
UP Board Model Paper 2026: उत्तर प्रदेश 10वीं परीक्षा में बड़ा बदलाव, जानिए अब सवाल कैसे आएंगे?