
COMEDK UGET Result 2025 Out: अगर आपने COMEDK UGET 2025 का एग्जाम दिया है, तो आपके लिए बड़ी खबर है। कर्नाटक के मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेजों के कंसोर्टियम (COMEDK) ने अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (UGET) 2025 का रिजल्ट और रैंक कार्ड ऑफिशियली जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब comedk.org पर जाकर अपना रैंक कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। COMEDK UGET 2025 की परीक्षा अस बार दो बार आयोजित हुई थी, पहली बार 10 मई को और दूसरी बार 25 मई को उन छात्रों के लिए जिनके एग्जाम सेंटर "ऑपरेशन सिंदूर" के चलते प्रभावित हुए थे।
COMEDK UGET Result 2025 Direct Link
COMEDK UGET 2025 रैंक कार्ड में कैंडिडेट का रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, टेस्ट एडमिशन टिकट (TAT) नंबर, उम्मीदवार की रैंक और स्कोर, स्ट्रीम का नाम, मोबाइल और अन्य कॉन्टैक्ट डिटेल्स मिलेंगे।
COMEDK का स्कोरकार्ड सिर्फ एक एकेडमिक ईयर के लिए वैलिड रहेगा। इसलिए, समय रहते एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करना जरूरी है।
UGET 2025 में क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को अब काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। राउंड-1 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 9 जून दोपहर 4 बजे से शुरू है, लास्ट डेट 18 जून दोपहर 2 बजे तक है। ऐसे में कैंडिडेट को समय रहते काउंसलिंग प्रोसेस के लिए रजिस्ट्रेशन करने की सलाह दी जाती है।
COMEDK UGET 2025 रिजल्ट में कैंडिडेट को हर सही उत्तर पर मिलेगा 1 अंक। इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं है। टाई की स्थिति में, कम गलत उत्तर वाले कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाएगी। बता दें कि COMEDK UGET 2025 प्रोविजनल आंसर की 28 मई को जारी की गई थी। आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तारीख 30 मई थी और फाइनल आंसर की 4 जून को जारी की गई थी। इस रिजल्ट के जरिए छात्र कर्नाटक के टॉप मेडिकल, डेंटल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन पाने का मौका हासिल कर सकते हैं। ऐसे में रिजल्ट के बाद इब काउंसलिंग शेड्यूल को समय पर फॉलो करना बेहद जरूरी है।