COMEDK UGET 2025 रिजल्ट घोषित, यहां से डाउनलोड करें रैंक कार्ड, 9 जून से शुरू होगी काउंसलिंग

Published : Jun 07, 2025, 02:37 PM ISTUpdated : Jun 07, 2025, 02:40 PM IST
COMEDK UGET Result 2025 Out

सार

COMEDK UGET Result 2025 Out: COMEDK UGET 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट अपना रैंक कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट comedk.org से डाउनलोड कर सकते हैं। डायरेक्ट लिंक यहां भी उपलब्ध है। काउंसलिंग 9 जून से शुरू है।

COMEDK UGET Result 2025 Out: अगर आपने COMEDK UGET 2025 का एग्जाम दिया है, तो आपके लिए बड़ी खबर है। कर्नाटक के मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेजों के कंसोर्टियम (COMEDK) ने अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (UGET) 2025 का रिजल्ट और रैंक कार्ड ऑफिशियली जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब comedk.org पर जाकर अपना रैंक कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। COMEDK UGET 2025 की परीक्षा अस बार दो बार आयोजित हुई थी, पहली बार 10 मई को और दूसरी बार 25 मई को उन छात्रों के लिए जिनके एग्जाम सेंटर "ऑपरेशन सिंदूर" के चलते प्रभावित हुए थे।

COMEDK UGET Result 2025 Direct Link

COMEDK UGET Result 2025: रैंक कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट comedk.org पर जाएं।
  • होमपेज पर “COMEDK UGET 2025 Candidate Login” पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • अब रैंक कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।

COMEDK UGET 2025 रैंक कार्ड में कौन-कौन सी जानकारी मिलेगी?

COMEDK UGET 2025 रैंक कार्ड में कैंडिडेट का रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, टेस्ट एडमिशन टिकट (TAT) नंबर, उम्मीदवार की रैंक और स्कोर, स्ट्रीम का नाम, मोबाइल और अन्य कॉन्टैक्ट डिटेल्स मिलेंगे।

COMEDK UGET 2025 स्कोरकार्ड कितने समय के लिए वैलिड है?

COMEDK का स्कोरकार्ड सिर्फ एक एकेडमिक ईयर के लिए वैलिड रहेगा। इसलिए, समय रहते एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करना जरूरी है।

COMEDK UGET 2025: काउंसलिंग प्रक्रिया कब से शुरू होगी?

UGET 2025 में क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को अब काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। राउंड-1 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 9 जून दोपहर 4 बजे से शुरू है, लास्ट डेट 18 जून दोपहर 2 बजे तक है। ऐसे में कैंडिडेट को समय रहते काउंसलिंग प्रोसेस के लिए रजिस्ट्रेशन करने की सलाह दी जाती है।

COMEDK UGET 2025 की मार्किंग स्कीम

COMEDK UGET 2025 रिजल्ट में कैंडिडेट को हर सही उत्तर पर मिलेगा 1 अंक। इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं है। टाई की स्थिति में, कम गलत उत्तर वाले कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाएगी। बता दें कि COMEDK UGET 2025 प्रोविजनल आंसर की 28 मई को जारी की गई थी। आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तारीख 30 मई थी और फाइनल आंसर की 4 जून को जारी की गई थी। इस रिजल्ट के जरिए छात्र कर्नाटक के टॉप मेडिकल, डेंटल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन पाने का मौका हासिल कर सकते हैं। ऐसे में रिजल्ट के बाद इब काउंसलिंग शेड्यूल को समय पर फॉलो करना बेहद जरूरी है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए