
SSC Stenographer Grade C & D Exam 2025: Staff Selection Commission (SSC) ने 2025 के लिए SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के माध्यम से 261 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इच्छुक उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 26 जून 2025 है, जबकि ऑनलाइन फीस पेमेंट की लास्ट डेट 27 जून 2025 निर्धारित की गई है।
SSC Stenographer Grade C & D Exam एप्लीकेशन फॉर्म में किसी प्रकार का सुधार करने के लिए उम्मीदवार 1 जुलाई से 2 जुलाई 2025 तक आवेदन में बदलाव कर सकेंगे। पहले संशोधन के लिए ₹200 का शुल्क लिया जाएगा, जबकि दूसरे संशोधन के लिए ₹500 शुल्क देना होगा। यह शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए समान रहेगा, चाहे उनकी श्रेणी कोई भी हो। शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से भुगतान किया जा सकता है, जैसे BHIM UPI, नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड (Visa, Mastercard, Maestro, या RuPay) के द्वारा।
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी भर्ती के लिए सेलेक्शन प्रोसेस के तहत कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन 6 अगस्त से 11 अगस्त 2025 के बीच किया जाएगा। परीक्षा में जेनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग पावर, जेनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी भाषा और समझ से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा का समय 2 घंटे होगा और सवाल वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQs) के होंगे। प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा।
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से पास होना चाहिए और यह परीक्षा की कट-ऑफ तिथि 1 अगस्त 2025 से पहले पूरा किया होना चाहिए।
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को फीस के तौर पर ₹100 भरने होंगे, हालांकि महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग व्यक्तियों (PwBD) और पूर्व सैनिकों (ESM) को शुल्क में छूट दी गई है। फीस केवल ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है।
यह भर्ती अभियान उन उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। SSC Stenographer Grade C & D Exam Notification नीचे देखें-
SSC Stenographer Grade C & D Exam Notification