SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड C & D परीक्षा 2025: 261 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन प्रक्रिया शुरू

Published : Jun 07, 2025, 02:08 PM IST
SSC Stenographer Grade C & D Exam 2025

सार

SSC Stenographer Grade C & D Exam 2025 Notification Out: SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड C & D के 261 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऑफिशियल वेबसाइट  ssc.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। कैंडिडेट 26 जून तक आवेदन कर सकते हैं। 

SSC Stenographer Grade C & D Exam 2025: Staff Selection Commission (SSC) ने 2025 के लिए SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के माध्यम से 261 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इच्छुक उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 26 जून 2025 है, जबकि ऑनलाइन फीस पेमेंट की लास्ट डेट 27 जून 2025 निर्धारित की गई है।

SSC Stenographer Grade C & D Exam 2025: एप्लीकेशन करेक्शन डेट और फीस

SSC Stenographer Grade C & D Exam एप्लीकेशन फॉर्म में किसी प्रकार का सुधार करने के लिए उम्मीदवार 1 जुलाई से 2 जुलाई 2025 तक आवेदन में बदलाव कर सकेंगे। पहले संशोधन के लिए ₹200 का शुल्क लिया जाएगा, जबकि दूसरे संशोधन के लिए ₹500 शुल्क देना होगा। यह शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए समान रहेगा, चाहे उनकी श्रेणी कोई भी हो। शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से भुगतान किया जा सकता है, जैसे BHIM UPI, नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड (Visa, Mastercard, Maestro, या RuPay) के द्वारा।

SSC Stenographer Grade C & D Exam चयन प्रक्रिया

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी भर्ती के लिए सेलेक्शन प्रोसेस के तहत कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन 6 अगस्त से 11 अगस्त 2025 के बीच किया जाएगा। परीक्षा में जेनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग पावर, जेनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी भाषा और समझ से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा का समय 2 घंटे होगा और सवाल वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQs) के होंगे। प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा।

SSC Stenographer Grade C & D भर्ती: योग्यता मानदंड

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से पास होना चाहिए और यह परीक्षा की कट-ऑफ तिथि 1 अगस्त 2025 से पहले पूरा किया होना चाहिए।

SSC Stenographer Grade C & D एप्लीकेशन फीस

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को फीस के तौर पर ₹100 भरने होंगे, हालांकि महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग व्यक्तियों (PwBD) और पूर्व सैनिकों (ESM) को शुल्क में छूट दी गई है। फीस केवल ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है।

SSC Stenographer Grade C & D Exam: आवेदन कैसे करें

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • 'SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड C & D परीक्षा 2025' लिंक पर क्लिक करें।
  • दिए गए फॉर्मेट में अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
  • 26 जून तक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

यह भर्ती अभियान उन उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। SSC Stenographer Grade C & D Exam Notification नीचे देखें-

SSC Stenographer Grade C & D Exam Notification

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए