
Andhra Pradesh Inter Supplementary Results 2025 Out: आंध्र प्रदेश बोर्ड (BIEAP) ने इंटर 1st और 2nd ईयर सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो छात्र मई 2025 में आयोजित हुई सप्लीमेंट्री परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट resultsbie.ap.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस बार छात्र व्हाट्सएप के जरिए भी अपना रिजल्ट हासिल कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे भी उपलब्ध है। इस बार Andhra Pradesh Inter Supplementary परीक्षाओं में हजारों छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से कुछ ने सुधार (Improvement) के लिए और कुछ ने अनुत्तीर्ण (Non-Improvement) विषयों में दोबारा परीक्षा दी थी।
Andhra Pradesh Inter Supplementary Results 2025 Direct link to check
आंध्र प्रदेश सरकार की डिजिटल सेवा ‘मना मित्र’ के जरिए छात्र बड़ी आसानी से अपना स्कोरकार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
पहले साल की इम्प्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट काफी अच्छा रहा। इस कैटेगरी में 2,35,962 छात्रों ने परीक्षा दी थी और इनमें से 1,91,743 छात्रों ने अपना प्रदर्शन सुधारा, जिससे पास प्रतिशत 81% हो गया। हालांकि पहले साल के नॉन-इम्प्रूवमेंट रिजल्ट की बात करें तो 1,40,872 छात्रों ने परीक्षा दी थी और इनमें से सिर्फ 64,125 छात्र ही पास हो पाए, यानी पास प्रतिशत महज 46% रहा। अगर हम सेकंड ईयर यानी दूसरे साल के नॉन-इम्प्रूवमेंट रिजल्ट की बात करें, तो इस परीक्षा में 97,963 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 61,987 छात्र पास हुए हैं। इसका मतलब यह हुआ कि इस कैटेगरी का कुल पास प्रतिशत 63% रहा।
अगर लड़के और लड़कियों के रिजल्ट की तुलना की जाए तो पहले साल में लड़कियों ने 49% पास प्रतिशत के साथ लड़कों (43%) से बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं, दूसरे साल में भी लड़कियां 64% के साथ लड़कों (63%) से थोड़ी आगे रहीं।
अब बात करते हैं जिलेवार प्रदर्शन की। पहले साल में Alluri Seetharama Raju जिले ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 76% पास प्रतिशत हासिल किया। इसके बाद Parvathipuram Manyam का प्रदर्शन 74% रहा। वहीं, SPSR Nellore में 54%, Tirupati और Kurnool में 51% और Krishna जिले में 50% पास प्रतिशत रहा।
दूसरे साल में Alluri Seetharama Raju जिला एक बार फिर टॉप पर रहा, इस बार 91% के शानदार पास प्रतिशत के साथ। Parvathipuram Manyam ने 87%, SPSR Nellore ने 77%, Tirupati ने 71% और Kakinada ने 70% पास प्रतिशत हासिल किया।
Andhra Pradesh Inter Supplementary रिजल्ट ग्रेडिंग सिस्टम की बात करें तो A1 ग्रेड उन छात्रों को मिला है जिन्हें 91 से 100 के बीच अंक मिले हैं। इसी तरह A2 के लिए 81–90, B1 के लिए 71–80, B2 के लिए 61–70, C1 के लिए 51–60 और C2 ग्रेड के लिए 41–50 अंक होने चाहिए।
आंध्र प्रदेश बोर्ड ने अप्रैल 2025 में मुख्य परीक्षा (IPE) का परिणाम घोषित किया था। उसमें 1st ईयर में 67% छात्र पास हुए थे। 2nd ईयर में 83% छात्र पास हुए थे। जिन छात्रों को एक या उससे अधिक विषयों में फेल घोषित किया गया था, उनके लिए मई 2025 में सप्लीमेंट्री परीक्षाएं कराई गई थीं।