आंध्र प्रदेश इंटर सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 घोषित: व्हाट्सएप और वेबसाइट से ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड, यहां है Link

Published : Jun 07, 2025, 02:53 PM ISTUpdated : Jun 07, 2025, 03:12 PM IST
AP Inter Supplementary Result 2025 out

सार

Andhra Pradesh Inter Supplementary Results 2025 Direct link: आंध्र प्रदेश इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। छात्र अपना रिजल्ट resultsbie.ap.gov.in और WhatsApp पर देखें। जानिए कैसे चेक करें मार्कशीट।

Andhra Pradesh Inter Supplementary Results 2025 Out: आंध्र प्रदेश बोर्ड (BIEAP) ने इंटर 1st और 2nd ईयर सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो छात्र मई 2025 में आयोजित हुई सप्लीमेंट्री परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट resultsbie.ap.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस बार छात्र व्हाट्सएप के जरिए भी अपना रिजल्ट हासिल कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे भी उपलब्ध है। इस बार Andhra Pradesh Inter Supplementary परीक्षाओं में हजारों छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से कुछ ने सुधार (Improvement) के लिए और कुछ ने अनुत्तीर्ण (Non-Improvement) विषयों में दोबारा परीक्षा दी थी।

Andhra Pradesh Inter Supplementary Results 2025 Direct link to check

Andhra Pradesh Inter Supplementary Results 2025: व्हाट्सएप पर ऐसे पाएं अपनी मार्कशीट

आंध्र प्रदेश सरकार की डिजिटल सेवा ‘मना मित्र’ के जरिए छात्र बड़ी आसानी से अपना स्कोरकार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • अपने मोबाइल से WhatsApp पर 9552300009 नंबर पर Hi लिखकर भेजें।
  • ऑटोमैटिक मैसेज आएंगे जिनमें कुछ डिटेल्स मांगी जाएंगी।
  • मांगी गई जानकारी (जैसे हॉल टिकट नंबर) दें।
  • आपकी मार्कशीट उसी चैट में भेज दी जाएगी।

वेबसाइट से ऐसे चेक करें AP Inter Supplementary Result 2025 

  • सबसे पहले resultsbie.ap.gov.in वेबसाइट खोलें।
  • “AP 1st Year” या “2nd Year Supplementary Results 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें।
  • सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट भी निकाल लें।

AP Inter Supplementary Result 2025: फस्ट ईयर इम्प्रूवमेंट परीक्षा में 81% छात्र पास

पहले साल की इम्प्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट काफी अच्छा रहा। इस कैटेगरी में 2,35,962 छात्रों ने परीक्षा दी थी और इनमें से 1,91,743 छात्रों ने अपना प्रदर्शन सुधारा, जिससे पास प्रतिशत 81% हो गया। हालांकि पहले साल के नॉन-इम्प्रूवमेंट रिजल्ट की बात करें तो 1,40,872 छात्रों ने परीक्षा दी थी और इनमें से सिर्फ 64,125 छात्र ही पास हो पाए, यानी पास प्रतिशत महज 46% रहा। अगर हम सेकंड ईयर यानी दूसरे साल के नॉन-इम्प्रूवमेंट रिजल्ट की बात करें, तो इस परीक्षा में 97,963 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 61,987 छात्र पास हुए हैं। इसका मतलब यह हुआ कि इस कैटेगरी का कुल पास प्रतिशत 63% रहा।

AP Inter Supplementary Result 2025: Ist और 2nd दोनों में लड़कियां, लड़कों से आगे

अगर लड़के और लड़कियों के रिजल्ट की तुलना की जाए तो पहले साल में लड़कियों ने 49% पास प्रतिशत के साथ लड़कों (43%) से बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं, दूसरे साल में भी लड़कियां 64% के साथ लड़कों (63%) से थोड़ी आगे रहीं।

Andhra Pradesh Inter Supplementary Result 2025: जिलेवार प्रदर्शन 1st Year

अब बात करते हैं जिलेवार प्रदर्शन की। पहले साल में Alluri Seetharama Raju जिले ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 76% पास प्रतिशत हासिल किया। इसके बाद Parvathipuram Manyam का प्रदर्शन 74% रहा। वहीं, SPSR Nellore में 54%, Tirupati और Kurnool में 51% और Krishna जिले में 50% पास प्रतिशत रहा।

Andhra Pradesh Inter Supplementary Result 2025: जिलेवार प्रदर्शन 2nd Year

दूसरे साल में Alluri Seetharama Raju जिला एक बार फिर टॉप पर रहा, इस बार 91% के शानदार पास प्रतिशत के साथ। Parvathipuram Manyam ने 87%, SPSR Nellore ने 77%, Tirupati ने 71% और Kakinada ने 70% पास प्रतिशत हासिल किया।

AP Inter Supplementary Result 2025: ग्रेडिंग सिस्टम

Andhra Pradesh Inter Supplementary रिजल्ट ग्रेडिंग सिस्टम की बात करें तो A1 ग्रेड उन छात्रों को मिला है जिन्हें 91 से 100 के बीच अंक मिले हैं। इसी तरह A2 के लिए 81–90, B1 के लिए 71–80, B2 के लिए 61–70, C1 के लिए 51–60 और C2 ग्रेड के लिए 41–50 अंक होने चाहिए।

Andhra Pradesh Inter Supplementary Results 2025: क्या थी पिछले एग्जाम में पासिंग परसेंटेज?

आंध्र प्रदेश बोर्ड ने अप्रैल 2025 में मुख्य परीक्षा (IPE) का परिणाम घोषित किया था। उसमें 1st ईयर में 67% छात्र पास हुए थे। 2nd ईयर में 83% छात्र पास हुए थे। जिन छात्रों को एक या उससे अधिक विषयों में फेल घोषित किया गया था, उनके लिए मई 2025 में सप्लीमेंट्री परीक्षाएं कराई गई थीं।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए