IIT Guwahati JEE Advanced 2023: कल जारी होगी जेईई एडवांस्ड आंसर-की, ऐसे करें चेक

जेईई एडवांस्ड आंसर की कल जारी कर दी जाएगी। कैंडिडेट jeemain.nta.nic.in जरूरी डीटेल्स डालकर आंसर की चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही ऑब्जेक्शन विंडो भी 11 जून को खुल जाएंगी। 

Yatish Srivastava | Published : Jun 10, 2023 4:43 PM IST

एजुकेशन डेस्क। आईआईटी गुवाहाटी जेईई एडवांस 2023 आंसर-की कल जारी करने जा रहा है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर आंसर-की चेक करने के साथ डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ ही जारी की गई इनफॉर्मेशन के मुताबिक आंंसर-की से अपने जवाब मिलाने के बाद कैंडिडेट उस पर ऑब्जेक्शन कर सकते हैं। जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 221 शहरों में आयोजित की गई थी। परीक्षा में करीब 1.9 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 

IIT Guwahati JEE Advanced 2023: कल से खुलेगी ऑब्जेक्शन विंडो
आईआईटी जेईई एडवांस्ड परीक्षा के बाद कल इसकी आंसर-की जारी कर दी जाएगी। कैंडिडेट आंसर की डाउनलोड कर इस पर कल से ऑब्जेक्शन दे सकेंगे। कैंडिडेट आंसर की के जवाबों को कल से चैलेंज कर सकेंगे। 11 जून को ऑब्जेक्शन विंडो खुल जाएगी और 12 जून तक यह खुली रहेगी।

ये भी पढ़ेें. JEE Advanced 2023 : 221 शहरों में पूरी हुई जेईई एडवांस्ड की परीक्षा, इंस्टीट्यूट जारी करेगा आंसर-की

jee advanced 2023 answer key ऐसे चेक करें 

ये भी पढ़ें Jee Advanced 2023 Paper 1 Analysis: फिजिक्स रहा आसान, मैथ्स ने किया परेशान...जानें क्या कहते हैं स्टूडेंट्स

जेईई एडवांस्ड 2023 फाइनल आंसर की 18 जून को
कैंडिडेट्स 12 जून तक अपने सभी ऑब्जेक्शन भर तक सबमिट कर दें, क्योंकि इसके बाद यह विंडों बंद हो जाएगी। कैंडिडेट को हर सवाल को चैंलेंज करने के लिए अतिरिक्त फीस भी चुकानी होगी। सभी ऑब्जेक्शन कलेक्ट होने के बाद एक्सपर्ट की टीम  चैलेंज किए गए आंसर को चेक करेगी। इसके बाद 18 जून को फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। इसके साथ ही इसी दिन जेईई एडवांस्ड का फाइनल रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। कैंडिडेट ऑफिशियल वेवसाइट पर मांगी गई जरूरी डीटेल्स डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

Share this article
click me!