CTET Exam 2023: सीटीईटी एग्जाम डेट घोषित, यहां देखें परीक्षा पैटर्न और अन्य जरूरी बातें

Published : Jun 10, 2023, 07:19 PM IST
ctet

सार

CTET Exam 2023: सीबीएसई ने सेंट्रल टीचर्स एजिलिबिलिटी टेस्ट (CTET) की तारीख घोषित कर दी है। एग्जाम 20 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। 

एजुकेशन डेस्क। सेंट्रल बोर्ड ऑ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी 2023) के एग्जाम की घोषणा कर दी है। सीबीएसई की ओर से 20 अगस्त को सीटीईटी एग्जाम 2023 आयोजित किया जाएगा। क्लास 1 से 8 तक के लिए टीचर्स अपॉइंट होने के लिए कैंडिडेट को सीटीईटी परीक्षा 2023 को पास करना जरूरी होगा।

दो शिफ्ट में होगी CTET 2023 परीक्षा
ctet 2023 exam date announced: सीबीएसई ने 27 अप्रैल से सीटीईटी एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू किय था। 2 जून को ही सीटीईटी करेक्शन विंडो को बंद किया है। कैंडिडेट्स को ध्यान देना होगा कि सीटीईटी एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। इसमें पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। इसके बाद दूसरी शिफ्ट 2.30 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी।

ये भी पढ़ें. SSC CHSL 2022 Tier 2 Exam: एसएससी सीएचएसएल 2022 टियर-2 सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, यहां से करें डाउनलोड

ctet exam 2023 in two shifts: CTET के 17वें एडीशन के लिए रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को इनफॉर्म किया जाता है कि CTET परीक्षा सभी शहरों में 20 अगस्त को ऑफलाइन मोड यानी पेन-पेपर मोड (OMR) पर आयोजित की जाएगी। 

CTET एग्जाम में सभी क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव 
सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET 2023) में सभी क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव होंगे। सभी मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन होंगे। हर सवाल में चार ऑप्शन होंगे जिनमें से एक सही होगा। कैंडिडेट्स को हर सही सवाल के जवाब पर एक नंबर मिलेगा। पेपर में कोई माइनस मार्किंग का सिस्टम नहीं रखा गया है। 

ये भी पढ़ें. Delhi University Enterance Exam 2023: यूजी-पीजी के लिए जल्द शुरू होगा एडमीशन प्रोसेस, लॉन्च होगा अलग-अलग CSAS पोर्टल

ctet exam 2023: सीटेट के दो पेपर होंगे
इससे कैंडिडेट्स को क्वेश्चन अटेम्प्ट करने में आसानी होगी। सीटीईटी के दो पेपर होंगे। पेपर-I उन व्यक्तियों के लिए होगा जो क्लास 1 से 5 वीं क्लास तक के लिए टीचर बनना चाहता है और पेपर-2 उन व्यक्तियों के लिए होगा जो कक्षा 6 से 8 तक के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं।

सीटीईटी 2023 पेपर-1 एग्जाम पैटर्न

वर्गप्रश्नों की संख्यामार्क्स
लैंग्वेज-1 (कंपल्सरी)3030
लैंग्वेज-2 (कंपल्सरी)3030
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र3030
एनवायरमेंटल स्टडीज3030
मैथेमेटिक्स3030
कुल 150150

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद