NEET UG 2023 : नीट यूजी 2023 का रिजल्ट अगले सप्ताह , कैंडिडेट यहां करें चेक

NEET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। कैंडिडेट्स परिणाम घोषित होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर इसे चेक कर सकते हैं।

Yatish Srivastava | Published : Jun 10, 2023 11:07 AM IST

एजुकेशन डेस्क। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से अगले सप्ताह नीट यूजी 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट रिजल्ट जारी किया जा सकता है। NEET UG 2023 रिजल्ट कैंडिडेट्स neet.nta.nic.in पर चेक कर सकेंगे। MBBS, BDS एंट्रेंस एग्जाम में 20 लाख से अधिक मेडिकल एस्पिरेंट शामिल हुए थे। 

neet ug 2023 result updates: नीट के मार्क्स की काउंटिंग प्रोविजनल आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट पहले ही जारी की जा चुकी है। एनटीए के अधिकारी के मुताबिक मणिपुर में नीट यूजी का एग्जाम बाद में कराया गया था। ऐसे में रिजल्ट जारी होने में कुछ वक्त और लग सकता है। सभी का रिजल्ट एक साथ घोषित किया जाएगा। ऐसे में अगले सप्ताह तक रिजल्ट की उम्मीद की जा सकती है। 

ये भी पढ़ें NEET UG 2023 Answer key : एनटीए ने जारी की नीट यूजी आंसर-की, यहां से करें डाउनलोड

नीट यूजी स्कोरकार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए ये जरूरी
कैंडिडेट को अपना नीट यूजी स्कोर कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए नीट यूजी एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड के अलावा सिक्योरिटी पिन कोड की जरूरत पड़ेगी। एनटीए की ओर से यूजी मेडिकल प्रवेश के लिए नीट रिजल्ट जारी होने के बाद एमसीसी एआईक्यू (MCC AIQ) नीट काउंसलिंग  के साथ आगे सेलेक्शन प्रोसेस प्रोग्राम शुरू करेगा। 

ये भी पढ़ें NEET UG 2023: एनटीए ने कैंडिडेट्स की ओएमआर रिस्पॉन्स शीट जारी की, यहां देखें direct link

नीट 2024 के लिए एज लिमिट रिवाइज्ड
नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने NEET कैंडिडेट्स के लिए एज लिमिट में फिर से अमेंडमेंट किया है। एक नई एज लिमिट के तहत नीट यूजी कैंडिडेट को एंट्रेंस ईयर के 31 जनवरी को या उससे पहले 17 वर्ष का होना चाहिए। जबकि पहले यह डेट 31 दिसंबर तय थी। आयोग ने ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन 2023 में नए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की घोषणा की।

neet ug 2023 ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Share this article
click me!