Google CEO Sundar Pichai Birthday: आज गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का बर्थडे है। सुंदर पिचाई ने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक किया है। सुंदर पिचाई बचपन से ही आईटी फील्ड में जाना चाहते थे या उनका सपना कुछ और था। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…
एजुकेशन डेस्क। इंटरनेट के इस युग में सुंदर पिचाई बहुत बड़ा नाम है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई आईटी सेक्टर में काम करने वाले हर युवा के आईडियल हैं। आज हमें किसी भी चीफ के बारे में जानना होता है तो हम गूगल सर्च कर करते हैं और हमें जवाब मिल जाता है। हालांकि गूगल जैसा सर्च इंजन डेवलप करने वाले सुंदर पिचाई का बचपन का सपना कुछ और ही था।
sundar pichai chilhood dream: क्रिकेटर बनने का था सपना
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई अगर आईटी फील्ड में न गए होते तो क्रिकेट मैदान में चौके-छक्के उड़ाते जरूर दिखते। जी हां, सुंदर पिचाई बचपन में क्रिकेट के बड़े शौकीन थे। वह चेन्नई में अपनी स्कूल क्रिकेट टीम के कैप्टन थे। शहर की तरफ से होने वाले कई रीजनल टूर्नामेंट ने उन्होंने ट्रॉफियां भी जीती हैं।
गावास्कर और सचिन तेंदुलकर के फैन हैं सुंदर पिचाई
Google CEO Sundar Pichai Birthday: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई क्रिकेट खेलने के साथ देखने के भी शौकीन हैं। सुनील गावास्कर और मास्ट ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के वह बहुत बड़े फैन हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों को खेलते देखना उन्हें काफी पसंद था। हालांकि टी-20 फॉर्मेट उन्हें कुछ खास पसंद नहीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि बचपन में उनका सपना क्रिकेटर बनने का था लेकिन बाद में उन्होंने पढ़ाई के दौरान ये रास्ता चुना।
ये भी पढ़ें CM Yogi Adityanath Birthday: बीजेपी के फायरब्रांड प्रचारक से लेकर सीएम तक, जानिए 10 खास बातें पाइंट्स में
sundar pichai career and education: तमिलनाडु में ली स्कूली शिक्षा
तमिलनाडु के मदुरई में जन्मे सुंद पिचाई ने अपनी स्कूली शिक्षा जिले के अशोकनगर स्थित जवाहर विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरू की. हाईस्कूल के बाद इंटरमीडिए की पढ़ाई उन्होंने आईआईटी मद्रास के वाना वाणी स्कूल की की।
आईआईटी खड़गपुर से बीटेक हैं सुंदर पिचाई
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक किया है। उन्होंने मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री कोर्स पूरा किया है। उन्होंने विदेश में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से मैटीरियल साइंस में इंजीनियरिंग के साथ ही पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से एमबीए की डिग्री भी हासिल की है।
ये भी पढ़ें Anand Mahindra Birthday : हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से MBA हैं आनंद महिंद्रा, इन कारों का रखते हैं शौक
गूगल के सीईओ के पास नहीं थे पीएचडी के लिए पैसे
सुंदर पिचाई के पिता इलेक्ट्रिक इंजीनियर थे। विदेश में पढ़ाने के लिए पिता को काफी कठिनाई से गुजरना पड़ा था। सुंदर पिचाई आगे पीएचडी भी करना चाहते थे लेकिन पैसे न होने के कारण वह यह नहीं कर सके और अप्लायड मैटीरियल इंक कंपनी में उन्होंने प्रोडक्ट मैनेजर की नौकरी ज्वाइन कर ली।
सुंदर पिचाई ने 2004 में ज्वाइन किया गूगल
सुंदर पिचाई ने वर्ष 2004 में गूगल ज्वाइन किया और इसके बाद से इनका करिअर ग्राफ आसमान छूने लगा। कंपनी में गूगल टूलबार और क्रोम ऐप डेवलप करने में उनका रोल बहुत इंपॉर्टेंट था. पिचाई का ही आइडिया था कि गूगल को अपना ब्राउजर लॉन्च करना चाहिए और 2008 में इसे शुरू कर दिया। 2015 में उन्हें गूगल का सीईओ बना दिया गया था।