COMEDK UGET 2023 Engineering Result: सीओएमईडीके यूजीईटी का रिजल्ट घोषित, कैंडिडेट यहां से करें डाउनलोड

COMEDK UGET Results 2023: सीओएमईडीके यूजीईटी का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे चेक कर सकते हैं। 

Yatish Srivastava | Published : Jun 10, 2023 9:00 AM IST

एजुकेशन डेस्क। कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (COMEDK UGET) 2023 का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में शामिल कैंडिडेट अधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही इसे डाउनलोड कर रख सकते हैं। 

COMEDK UGET 2023 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। सीओएमईडीके यूजीईटी फाइनल आंसर-की 2023 बीते 6 जून को ही जारी कर दी गई थी। सीओएमईडीके यूजीईटी 2023 परीक्षा 28 मई को आयोजित की गई थी। एग्जाम फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के लिए आयोजित की गई थी. इसमें 180 ऑबजेक्टिव पेपर थे।

Latest Videos

ये भी पढ़ें.REET Level 2 Result 2023: रीट लेवल-2 का रिजल्ट जारी, साइंस और मैथ्स के 7435 शिक्षकों की होगी भर्ती

सभी क्वेश्चन एक-एक नंबर के थे
कैंडिडेट को हर सही आंसर के लिए एक नंबर दिए जाएंगे। इसके साथ ही कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। पर्सेंटाइल स्कोर में टाई होने पर एग्जामिनेशन अथॉरिटी टाई-ब्रेकिंग क्राइटेरिया पर इस्तेमाल करेगी। रिजल्ट के साथ कंसोर्टियम ने सीओएमईडीके यूजीईटी 2023 काउंसलिंग डेट्स भी एनाउंस कर दी है। किसी भी कैंडिडेट को कॉलेजों में एडमिशन पाने के लिए काउंसलिंग में शामिल होना जरूरी होगा। 

पिछली बार 57 हजार शामिल हुए थे काउंसलिंग में 
वर्ष 2022 में कुल 57387 कैंडिडेट्स ने सीओएमईडीके अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जाम दिए थे। इनमें से करीब 6 हजार कैंडिडेट्स ने 90 से 100 पर्सेंटाइल के बीच स्कोर किया था। एग्जाम में ए वेंकट ने टॉप किया था। वहीं विशाल बिसानी और अपूर्व टंडन दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

ये भी पढ़ें. OJEE 2023 Result: ओजेईई का रिजल्ट घोषित, कैंडिडेट यहां देखें direct link

COMEDK uget 2023 काउंसलिंग की डेट एनाउंस
सीओएमईडीके काउंसलिंग प्रोसेस कल 11 जून शाम 4 बजे से शुरू होगा जो 22 जून तक चलेगा। कैंडिडेट बीटेक एंट्रेस के लिए काउंसलिंग शेड्यूल देख सकते हैं।  

COMEDK की वेबसाइट क्रैश 
COMEDK UGET रिजल्ट 2023 जारी होने के बाद COMEDK की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश होने की शिकायत भी आ रही है। कैंडिडेट स्कोरकार्ड डाउनलोड करने और काउंसलिंग डेट्स देखने के लिए COMEDK वेबसाइट चेक करते रहें।

Share this article
click me!

Latest Videos

सलमान खान, सगुनप्रीत, कौशल... कौन-कौन है लॉरेंस बिश्नोई के टॉप 5 टारगेट?
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
घूंघट वाली सांसद ने खेत में किया काम, राजनीति के साथ फेमली की जिम्मेदारी निभा महिला ने जीता दिल
महिला सांसद का जबरदस्त वीडियो वायरल, सास के साथ भरने लगी चारा #Shorts
Election Commission of India LIVE: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस