COMEDK UGET 2023 Engineering Result: सीओएमईडीके यूजीईटी का रिजल्ट घोषित, कैंडिडेट यहां से करें डाउनलोड

COMEDK UGET Results 2023: सीओएमईडीके यूजीईटी का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे चेक कर सकते हैं। 

एजुकेशन डेस्क। कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (COMEDK UGET) 2023 का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में शामिल कैंडिडेट अधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही इसे डाउनलोड कर रख सकते हैं। 

COMEDK UGET 2023 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। सीओएमईडीके यूजीईटी फाइनल आंसर-की 2023 बीते 6 जून को ही जारी कर दी गई थी। सीओएमईडीके यूजीईटी 2023 परीक्षा 28 मई को आयोजित की गई थी। एग्जाम फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के लिए आयोजित की गई थी. इसमें 180 ऑबजेक्टिव पेपर थे।

Latest Videos

ये भी पढ़ें.REET Level 2 Result 2023: रीट लेवल-2 का रिजल्ट जारी, साइंस और मैथ्स के 7435 शिक्षकों की होगी भर्ती

सभी क्वेश्चन एक-एक नंबर के थे
कैंडिडेट को हर सही आंसर के लिए एक नंबर दिए जाएंगे। इसके साथ ही कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। पर्सेंटाइल स्कोर में टाई होने पर एग्जामिनेशन अथॉरिटी टाई-ब्रेकिंग क्राइटेरिया पर इस्तेमाल करेगी। रिजल्ट के साथ कंसोर्टियम ने सीओएमईडीके यूजीईटी 2023 काउंसलिंग डेट्स भी एनाउंस कर दी है। किसी भी कैंडिडेट को कॉलेजों में एडमिशन पाने के लिए काउंसलिंग में शामिल होना जरूरी होगा। 

पिछली बार 57 हजार शामिल हुए थे काउंसलिंग में 
वर्ष 2022 में कुल 57387 कैंडिडेट्स ने सीओएमईडीके अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जाम दिए थे। इनमें से करीब 6 हजार कैंडिडेट्स ने 90 से 100 पर्सेंटाइल के बीच स्कोर किया था। एग्जाम में ए वेंकट ने टॉप किया था। वहीं विशाल बिसानी और अपूर्व टंडन दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

ये भी पढ़ें. OJEE 2023 Result: ओजेईई का रिजल्ट घोषित, कैंडिडेट यहां देखें direct link

COMEDK uget 2023 काउंसलिंग की डेट एनाउंस
सीओएमईडीके काउंसलिंग प्रोसेस कल 11 जून शाम 4 बजे से शुरू होगा जो 22 जून तक चलेगा। कैंडिडेट बीटेक एंट्रेस के लिए काउंसलिंग शेड्यूल देख सकते हैं।  

COMEDK की वेबसाइट क्रैश 
COMEDK UGET रिजल्ट 2023 जारी होने के बाद COMEDK की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश होने की शिकायत भी आ रही है। कैंडिडेट स्कोरकार्ड डाउनलोड करने और काउंसलिंग डेट्स देखने के लिए COMEDK वेबसाइट चेक करते रहें।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह