IIT मद्रास के पहले जांजीबार इंटरनेशनल कैंपस में पहले वर्ष डेटा साइंस, AI की पढ़ाई, जानें डिटेल

Published : Nov 13, 2023, 11:11 AM IST
IIT Madras first international campus at Zanzibar

सार

IIT Madras first international campus, course: आईटी मद्रास का पहला इंटरनेशनल कैंपस जांजीबार में अफ्रीका में शुरू हुआ है। यहां पहले वर्ष में छात्रों को डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बीएस और एमटेक प्रोग्राम ऑफर किया जाएगा।

IIT Madras first international campus, course: आईआईटी मद्रास (आईआईटी-एम) का जांजीबार (अफ्रीका) में पहला इंटरनेशनल कैंपस शुरू हुआ है। जांजीबार कैंपस के उद्घाटन की अध्यक्षता जांजीबार के राष्ट्रपति और क्रांतिकारी परिषद के अध्यक्ष महामहिम हुसैन अली मविनी ने की थी। बता दें कि जांजीबार अफ्रीका के पूर्वी तट पर एक द्वीप है और तंजानिया के अंतर्गत आता है। यह द्वीप सदियों से पश्चिम और पूर्व के बीच व्यापार मार्गों में एक प्रमुख बंदरगाह रहा है।

डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बीएस और एमटेक प्रोग्राम

स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड साइंस की डीन और जांजीबार कैंपस, आईआईटी मद्रास की एक्टिंग डायरेक्टर प्रीति अघलायम के अनुसार आईआईटीएम की शैक्षणिक उत्कृष्टता को जांजीबार के इस खूबसूरत द्वीप पर लाना एक सम्मान की बात है। किसी आईआईटी का पहला इंटरनेशनल कैंपस अपने पहले वर्ष में डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बीएस और एमटेक प्रोग्राम ऑफर करेगा।

अंतर्राष्ट्रीय आदान-प्रदान, इंटर्नशिप

यह छात्रों के लिए अंतर्राष्ट्रीय आदान-प्रदान, इंटर्नशिप और आईआईटी मद्रास में सिलेबस आवश्यकताओं को पूरा करने सहित विभिन्न अवसर प्रदान करता है। जांजीबार टाउन से 15 किमी दक्षिण में ब्वेलियो जिले में वर्तमान कैंपस में छात्रों के लिए इंटरनेशनल फैसिलिटीज हैं। एक नए कैंपस की योजना बनाई गई है, जो जांजीबार और भारत की सरकारों का एक संयुक्त प्रयास है।

एनईपी को बढ़ावा देना

कैंपस की शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रों में भारत की टॉप गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों का एक उदाहरण भी है। नई शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुसार भारत को किफायती लागत पर प्रीमियम शिक्षा प्रदान करने वाले ग्लोबल स्टडी डेस्टिनेशन के रूप में पॉपुलर किया जाएगा, जिससे विश्व गुरु के रूप में अपनी भूमिका को बहाल करने में मदद मिलेगी।

तंजानिया सरकार के मंत्रालय से मिला सपोर्ट

भारत में शिक्षा मंत्रालय को तंजानिया सरकार के संबंधित मंत्रालय से उत्साहपूर्ण रुचि और समर्थन प्राप्त हुआ। कई प्रतिनिधिमंडलों के दौरे और बातचीत के बाद, साझेदारी को अत्यधिक उपयुक्त माना गया, जिससे जांजीबार, तंजानिया में इंटरनेशनल आईआईटी कैंपस की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ।

स्टूडेंट एडमिशन प्रोसेस

स्टूडेंट एडमिशन प्रोसेस का मैनेजमेंट आईआईटी मद्रास में ग्लोबल एंगेजमेंट ऑफिस द्वारा किया गया था, जो आवेदन प्रक्रिया की देखरेख करता था, जिसमें इंटरव्यू के साथ-साथ आईआईटी मद्रास फैकल्टी एक्सपर्ट द्वारा तैयार की गई एक स्क्रीनिंग टेस्ट भी शामिल थी, जो आईआईटीएम सीनेट द्वारा स्वीकृत अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए अनुमोदित प्रवेश प्रक्रिया के जैसी थी।

स्कॉलरशिप के अवसर

भारत सरकार तंजानिया और जांजीबार नागरिकों को कई स्कॉलरशिप के अवसर प्रदान कर रही है, जो उन्हें आईआईटी मद्रास में एजुकेशनल प्रोग्राम की एक विस्तृत श्रृंखला को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाती है।

ये भी पढ़ें

10 वीं पास के लिए इसरो में नौकरी का मौका, सैलरी 63,200 रुपये तक, आवेदन शुरू, Direct Link

HSSC Group D CET 2023: हरियाणा सीईटी आंसर की पर चैलेंज का मौका आज शाम 5 बजे तक, पढ़ें डिटेल

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

जॉब छोड़ 3.5 लाख किया इनवेस्ट, आज 300 Cr का कारोबार कर रही निधि यादव
UPSC मेन्स में कितने नंबर लाकर टॉपर बनीं श्रुति शर्मा, जानिए मार्क्स