
IIT Sports Quota Admission 2025: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में एडमिशन पाना हर स्टूडेंट का सपना होता है, लेकिन यहां तक पहुंचने का रास्ता आसान नहीं है। सबसे पहले उम्मीदवारों को JEE Mains क्लियर करना होता है और फिर JEE Advanced की परीक्षा पास करनी होती है। इसके बाद JoSAA काउंसलिंग के जरिए IITs में दाखिला मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ खास स्टूडेंट्स को IIT Sports Quota Admission 2025 के तहत सीधे एडमिशन का मौका मिलता है? जी हां, देश के 23 IITs में से दो IIT Madras और IIT Indore ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत सीटें रिजर्व की हैं, जिन पर JEE Advanced पास करने वाले स्पोर्ट्स में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स एडमिशन पा सकते हैं।
IIT Madras Sports Quota 2025: यहां कुल 12 B.Tech कोर्सेस में 2-2 सीटें रिजर्व हैं, यानी कुल 24 सीटों पर स्पोर्ट्स कोटे से एडमिशन मिलेगा।
IIT Indore Sports Quota 2025: यहां 9 कोर्सेस में 1-1 सीट रिजर्व है, यानी कुल 9 सीटें उपलब्ध हैं।
IIT में स्पोर्ट्स कोटा के तहत आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट जल्दी अप्लाई करें, क्योंकि आवेदन की आखिरी तारीख 12 जून 2025 शाम 5 बजे तक है। ऑनलाइन आवेदन आप इस लिंक (IIT Sports Quota 2025 Admission Registration Link) पर जाकर कर सकते हैं।
IIT Madras और IIT Indore ने स्पोर्ट्स कोटे से एडमिशन के लिए कुछ शर्तें तय की हैं जिसमें- उम्मीदवार ने JEE Advanced 2025 पास किया हो। 12वीं में न्यूनतम निर्धारित अंक हों। बीते 4 सालों में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता में भाग लिया हो या कोई मेडल (Gold, Silver, Bronze) जीता हो।
स्पोर्ट्स कोटे के लिए मेरिट लिस्ट बनाने के लिए हर प्रतियोगिता के हिसाब से अंक तय किए गए हैं-
राष्ट्रीय स्तर (National Level)
अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Level)
IIT Sports Quota 2025 एडमिशन के लिए सीट अलॉट के तहत पहला राउंड 19 जून 2025 और दूसरा राउंड 10 जुलाई 2025 को जारी होगा। पूरा शेड्यूल और गाइडलाइंस देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें- https://ugadmissions.iitm.ac.in/sea/admission/
अगर आप JEE Advanced क्वालिफाई हैं और स्पोर्ट्स में भी चैंपियन हैं, तो यह मौका आपके लिए है। IIT Madras और IIT Indore जैसे टॉप इंस्टिट्यूट में स्पोर्ट्स कोटा से एडमिशन पाने का सुनहरा अवसर है। IIT Admission through Sports Quota 2025 के तहत आपका टैलेंट आपको B.Tech कोर्स में एडमिशन दिला सकता है। देर न करें, फॉर्म भरें और अपने सपनों को पंख दें।