
India Post GDS 3rd Merit List 2025: अगर आपने इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2025 के लिए आवेदन किया था, तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट है। India Post ने GDS भर्ती 2025 के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट (India Post GDS 3rd Merit List 2025) जारी कर दी है। यह लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों का नाम इसमें शामिल है, उन्हें डॉक्यूमेंट्स सत्यापन (Document Verification) के लिए तय तारीख से पहले संबंधित डिवीजनल हेड के पास रिपोर्ट करना होगा।
इस तीसरी लिस्ट में देशभर के कई राज्यों के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसमें शामिल राज्य हैं-आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नॉर्थ ईस्ट, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल।
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 3 जून 2025 (June 3, 2025) तक डॉक्यूमेंट्सों का सत्यापन कराना होगा। उम्मीदवारों को ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के साथ-साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्सों की दो सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी भी साथ लानी होंगी।
डायरेक्ट लिंक: India Post GDS 3rd Merit List 2025 PDF डाउनलोड करें
लिस्ट में नाम आने का मतलब है कि आप डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए चुने गए हैं। फाइनल सेलेक्शन, डॉक्यूमेंट्सों के सफल सत्यापन के बाद ही माना जाएगा। कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि समय पर रिपोर्ट न करने पर चयन रद्द भी हो सकता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें।