
एजुकेशन डेस्क। India Post GDS Recruitment: इंडिया पोस्ट यानी भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) (ब्रांच पोस्टमास्टर (बीपीएम)/सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम)/डाक सेवक) के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन प्रक्रिया आज, शुक्रवार 27 जनवरी से शुरू हुई और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 16 फरवरी 2023 है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यही नहीं, उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को 17 फरवरी 2023 से 19 फरवरी 2023 तक संपादित कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 40889 पदों के लिए भर्ती की जाएगी।
इंडिया पोस्ट जीडीएस रिक्रूटमेंट एज लिमिट: उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों को अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में पढ़े गए मैथ और इंग्लिश के साथ कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास की हुई होनी चाहिए।
इंडिया पोस्ट जीडीएस रिक्रूटमेंट एप्लिकेशन फीस: उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। हालांकि, सभी महिला / ट्रांसवुमेन उम्मीदवारों और सभी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को फीस के पेमेंट से छूट दी गई है। उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
इंडिया पोस्ट जीडीएस रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन ऐसे करें
उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in को ओपन करें।
यहां मांगी गई डिटेल के साथ खुद को रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फीस ऑनलाइन पेमेंट करें।
फॉर्म जमा करें और इसकी एक कॉपी डाउनलोड कर लें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें