भारतीय नौसेना भर्ती 2025: 260 वैकेंसी के लिए आवेदन का आखिर मौका, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

Published : Sep 01, 2025, 12:12 PM IST
Indian Navy SSC Officer Recruitment 2025

सार

Indian Navy SSC Officer Recruitment 2025: भारतीय नौसेना एसएससी ऑफिसर के 260 पदों पर आवेदन का आखिरी मौका है। इंजीनियरिंग, लॉ और अन्य डिग्री वाले अप्लाई कर सकते हैं। लास्ट डेट समेत जानें चयन प्रक्रिया, सैलरी और ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका।

Indian Navy SSC Officer Recruitment 2025 Last Date: नौसेना के शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) ऑफिसर के 260 पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। यदि आप भारतीय नौसेना में करियर बनाने का सपना देख रहे, तो बिना देर किए समय रहते अप्लाई कर लें। इसमें इंजीनियरिंग, लॉ, एमएससी, एमबीए, एमसीए, पायलट और अन्य प्रोफेशनल्स के लिए कई वैकेंसी हैं। चयनित उम्मीदवारों को जून 2026 से इंडियन नेवल एकेडमी (INA), एझिमाला में ट्रेनिंग मिलेगी। आवेदन की लास्ट डेट 1 सितंबर 2025 है।

कौन कर सकता है आवेदन?

जिन्होंने ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन पूरी कर ली हो या फाइनल ईयर में हों। कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स या समकक्ष CGPA जरूरी है। मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से BE, B.Tech, MSc, M.Tech, MBA, MCA या LLB डिग्री वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। जिनके पास मर्चेंट नेवी योग्यता प्रमाणपत्र, कमर्शियल पायलट सर्टिफिकेट (CPL) या एनसीसी सी सर्टिफिकेट (बी ग्रेड या उससे ज्यादा) है, उन्हें स्पेशल एंट्री या कटऑफ में छूट मिल सकती है।

कितनी वैकेंसी है?

कुल 260 पद विभिन्न ब्रांचों में निकाले गए हैं: एग्जीक्यूटिव ब्रांच: जनरल सर्विस (जीएस, एक्स), हाइड्रो, पायलट, नेवल एयर ऑपरेशंस ऑफिसर, एटीसी, लॉजिस्टिक्स, लॉ एंड और नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्टरेट। एजुकेशन ब्रांच, इंजीनियरिंग एंड टेक्निकल ब्रांच: जनरल सर्विस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और नेवल कंस्ट्रक्टर।

उम्र सीमा कितनी है?

ज्यादातर ब्रांच के लिए जन्मतिथि 2 जुलाई 1996 से 1 जनवरी 2007 के बीच होनी चाहिए। चयन के बाद कुछ उम्मीदवारों को सबमरीन आर्म या रिमोटली पायलोटेड एयरक्राफ्ट (RPA) जैसी स्पेशलाइजेशन मिल सकती है। सीपीएल और मर्चेंट नेवी उम्मीदवारों को पायलट व टेक्निकल एंट्री में प्राथमिकता दी जाएगी। एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट्स वालों को शॉर्टलिस्टिंग में 5% छूट दी जाएगी।

कहां होगी ट्रेनिंग और कितनी मिलेगी सैलरी?

चुने गए उम्मीदवारों को सब लेफ्टिनेंट बनाया जाएगा और ट्रेनिंग आईएनए एझिमाला में होगी। सिर्फ अविवाहित उम्मीदवार ही पात्र हैं। ट्रेनिंग के दौरान शादी करने पर उम्मीदवार को बाहर कर दिया जाएगा। ज्यादातर ब्रांच में 2 साल प्रोबेशन, जबकि NAIC में 3 साल होगा। शुरुआती सैलरी लगभग 1,10,000 रुपए मंथली होगी, साथ ही फ्लाइंग अलाउंस, सबमरीन अलाउंस, पायलट, NAOO अलाउंस जैसे अतिरिक्त भत्ते भी मिलेंगे। सभी ऑफिसर्स को नेवल ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम (NGIS) का लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें- दिल्ली हाई कोर्ट अटेंडेंट भर्ती 2025: 10वीं पास कैंडिडेट करें अप्लाई, लास्ट डेट 24 सितंबर

आवेदन कैसे करें?

  • कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • सबसे पहले वेबसाइट पर रजिस्टर करें और प्रोफाइल बनाएं।
  • मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट के अनुसार सभी डिटेल भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें– मार्कशीट, डिग्री, DOB सर्टिफिकेट्स, एनसीसी, सीपीएल, मर्चेंट नेवी सर्टिफिकेट और पासपोर्ट साइज फोटो।
  • फॉर्म सबमिट करने से पहले अच्छे से चेक करें।
  • सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन की कॉपी प्रिंट कर लें।

सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?

  • शॉर्टलिस्टिंग के लिए डिग्री के नॉर्मलाइज्ड मार्क्स देखे जाएंगे।
  • BE या BTech वालों के लिए 5वें सेमेस्टर तक के मार्क्स माने जाएंगे।
  • पीजी उम्मीदवारों के लिए सभी सेमेस्टर या फाइनल ईयर वालों के लिए प्री-फाइनल तक के मार्क्स लिए जाएंगे।
  • शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू की जानकारी ईमेल और SMS से दी जाएगी।
  • उसके बाद मेडिकल टेस्ट, मेरिट लिस्ट और जॉइनिंग की प्रक्रिया होगी।

ये भी पढ़ें- पावर ग्रिड भर्ती 2025: इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए बंपर सरकारी नौकरी, 1.20 लाख तक सैलरी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

Richest Politicians 2025: कौन है दुनिया का सबसे अमीर राजनेता? देखें टॉप 5 की लिस्ट
देश की इस बड़ी यूनिवर्सिटी में हो गया ब्लंडर, फेल हो गए 400 M.Com छात्र!