
Indian Navy SSC Officer Recruitment 2025 Last Date: नौसेना के शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) ऑफिसर के 260 पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। यदि आप भारतीय नौसेना में करियर बनाने का सपना देख रहे, तो बिना देर किए समय रहते अप्लाई कर लें। इसमें इंजीनियरिंग, लॉ, एमएससी, एमबीए, एमसीए, पायलट और अन्य प्रोफेशनल्स के लिए कई वैकेंसी हैं। चयनित उम्मीदवारों को जून 2026 से इंडियन नेवल एकेडमी (INA), एझिमाला में ट्रेनिंग मिलेगी। आवेदन की लास्ट डेट 1 सितंबर 2025 है।
जिन्होंने ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन पूरी कर ली हो या फाइनल ईयर में हों। कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स या समकक्ष CGPA जरूरी है। मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से BE, B.Tech, MSc, M.Tech, MBA, MCA या LLB डिग्री वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। जिनके पास मर्चेंट नेवी योग्यता प्रमाणपत्र, कमर्शियल पायलट सर्टिफिकेट (CPL) या एनसीसी सी सर्टिफिकेट (बी ग्रेड या उससे ज्यादा) है, उन्हें स्पेशल एंट्री या कटऑफ में छूट मिल सकती है।
कुल 260 पद विभिन्न ब्रांचों में निकाले गए हैं: एग्जीक्यूटिव ब्रांच: जनरल सर्विस (जीएस, एक्स), हाइड्रो, पायलट, नेवल एयर ऑपरेशंस ऑफिसर, एटीसी, लॉजिस्टिक्स, लॉ एंड और नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्टरेट। एजुकेशन ब्रांच, इंजीनियरिंग एंड टेक्निकल ब्रांच: जनरल सर्विस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और नेवल कंस्ट्रक्टर।
ज्यादातर ब्रांच के लिए जन्मतिथि 2 जुलाई 1996 से 1 जनवरी 2007 के बीच होनी चाहिए। चयन के बाद कुछ उम्मीदवारों को सबमरीन आर्म या रिमोटली पायलोटेड एयरक्राफ्ट (RPA) जैसी स्पेशलाइजेशन मिल सकती है। सीपीएल और मर्चेंट नेवी उम्मीदवारों को पायलट व टेक्निकल एंट्री में प्राथमिकता दी जाएगी। एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट्स वालों को शॉर्टलिस्टिंग में 5% छूट दी जाएगी।
चुने गए उम्मीदवारों को सब लेफ्टिनेंट बनाया जाएगा और ट्रेनिंग आईएनए एझिमाला में होगी। सिर्फ अविवाहित उम्मीदवार ही पात्र हैं। ट्रेनिंग के दौरान शादी करने पर उम्मीदवार को बाहर कर दिया जाएगा। ज्यादातर ब्रांच में 2 साल प्रोबेशन, जबकि NAIC में 3 साल होगा। शुरुआती सैलरी लगभग 1,10,000 रुपए मंथली होगी, साथ ही फ्लाइंग अलाउंस, सबमरीन अलाउंस, पायलट, NAOO अलाउंस जैसे अतिरिक्त भत्ते भी मिलेंगे। सभी ऑफिसर्स को नेवल ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम (NGIS) का लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें- दिल्ली हाई कोर्ट अटेंडेंट भर्ती 2025: 10वीं पास कैंडिडेट करें अप्लाई, लास्ट डेट 24 सितंबर
ये भी पढ़ें- पावर ग्रिड भर्ती 2025: इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए बंपर सरकारी नौकरी, 1.20 लाख तक सैलरी