पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसे के बाद रेलवे करने जा रहा बड़ी भर्ती, 13,000 नये लोको पायलट की होगी नियुक्ति

भारतीय रेलवे बड़ी संख्या में भर्ती करने जा रहा है। असिस्टेंट लोकोपायलट की 13000 से अधिक नई रिक्तियां नोटिफाई की गई हैं। यह कदम वेस्ट बंगाल रेल हादसे के बाद रेलवे में मैनपावर की कमी और मौजूदा स्टाफ पर एक्ट्रा बोझ को कम करने के लिए लिया गया है।

Anita Tanvi | Published : Jun 19, 2024 11:10 AM IST / Updated: Jun 19 2024, 05:21 PM IST

Railway loco pilot recruitment: भारतीय रेलवे बड़ी संख्या में लोको पायलट की भर्ती की जायेगी। रेलवे ने असिस्टेंट लोकोपायलट की 13000 से अधिक नई रिक्तियां नोटिफाई की है। यह कदम एक मालगाड़ी के कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराने से 10 लोगों की जान जाने के बाद उठाया गया है। ताकि भारतीय रेलवे में मौजूदा कर्मचारियों पर बोझ कम हो सके। इस संबंध में सभी जोनल रेलवे के मैनेजिंग डायरेक्टर्स को निर्देश जारी किये गये हैं। जिसके अनुसार, रेलवे बोर्ड द्वारा सहायक लोकोपायलट (एएलपी) के लिए 18,799 रिक्तियों को मंजूरी दी गई है। यह जनवरी 2024 में नोटिफाई एएलपी के लिए 5696 वैकेंसी से 3.3 गुना अधिक है।

ट्रेन ड्राइवरों में थकान की वजह से निर्णय लेने में चूक ट्रने हादसों का बड़ा कारण

ये घटनाक्रम अपर्याप्त मैनपावर के कारण ट्रेन चालकों की थकान की चिंताओं के बाद सामने आए हैं। जिसके अनुसार लंबे समय तक काम करने के परिणामस्वरूप निर्णय लेने में चूक होती है और सिग्नल ओवररन के कई उदाहरण उजागर होते हैं, जिससे राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर पर दुर्घटनाएं होती हैं। 

आरआरबी एएलपी परीक्षा के माध्यम से होगी भर्ती

भारतीय रेलवे ने आरआरबी एएलपी 2024 रिक्ति को बढ़ाकर 18799 सहायक लोको पायलट पद कर दिया है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आरआरबी एएलपी परीक्षा आयोजित करता है। 

RRB ALP Recruitment 2024: आयु सीमा, योग्यता

आरआरबी एएलपी भर्ती 2024 के लिए 18 से 30 वर्ष की आयु के बीच आईटीआई और डिप्लोमा के साथ मैट्रिकुलेशन, एसएसएलसी उत्तीर्ण कैंडिडेट  ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन सीबीटी परीक्षा जून और अगस्त 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। रेलवे भर्ती बोर्ड ने सहायक लोको पायलट पदों की 18799 रिक्तियों के लिए आरआरबी एएलपी भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी की है। 

RRB ALP Recruitment 2024 Notification Link

ये भी पढ़ें

सद्गुरु ने NCERT टेक्स्टबुक में भारत नाम के इस्तेमाल पर की चर्चा, कहा भारत शब्द का कोई अर्थ नहीं यदि ऑफिशियली इसे नहीं बदला जाता

NEET छात्रा आयुषी पटेल की याचिका कोर्ट में खारिज, NTA पर लगाये झूठे आरोप, सभी डॉक्यूमेंट्स निकले फर्जी

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

सत्र के बीच आखिर क्यों Rahul Gandhi और Sanjay Singh समेत सभी विपक्षी नेता करने लगा नारेबाजी
Deputy Speaker की पोस्ट के लिए Mamata Banerjee ने सुझाया किसका नाम? Rajnath Singh को आया फोन!
T20 World Cup चैंपियन टीम के लिए BCCI ने खोला खजाने का पिटारा, Jay Shah का Team India के लिए ऐलान
Gaurav Bhatia LIVE: गौरव भाटिया ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Kedarnath Avalanche : पहाड़ों से आती दिखी आफत, भरभराकर गिरा बर्फ का पहाड़ #Shorts #Kedarnath