पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसे के बाद रेलवे करने जा रहा बड़ी भर्ती, 13,000 नये लोको पायलट की होगी नियुक्ति

Published : Jun 19, 2024, 04:40 PM ISTUpdated : Jun 19, 2024, 05:21 PM IST
South East Central Railway apprentice recruitment 2024

सार

भारतीय रेलवे बड़ी संख्या में भर्ती करने जा रहा है। असिस्टेंट लोकोपायलट की 13000 से अधिक नई रिक्तियां नोटिफाई की गई हैं। यह कदम वेस्ट बंगाल रेल हादसे के बाद रेलवे में मैनपावर की कमी और मौजूदा स्टाफ पर एक्ट्रा बोझ को कम करने के लिए लिया गया है।

Railway loco pilot recruitment: भारतीय रेलवे बड़ी संख्या में लोको पायलट की भर्ती की जायेगी। रेलवे ने असिस्टेंट लोकोपायलट की 13000 से अधिक नई रिक्तियां नोटिफाई की है। यह कदम एक मालगाड़ी के कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराने से 10 लोगों की जान जाने के बाद उठाया गया है। ताकि भारतीय रेलवे में मौजूदा कर्मचारियों पर बोझ कम हो सके। इस संबंध में सभी जोनल रेलवे के मैनेजिंग डायरेक्टर्स को निर्देश जारी किये गये हैं। जिसके अनुसार, रेलवे बोर्ड द्वारा सहायक लोकोपायलट (एएलपी) के लिए 18,799 रिक्तियों को मंजूरी दी गई है। यह जनवरी 2024 में नोटिफाई एएलपी के लिए 5696 वैकेंसी से 3.3 गुना अधिक है।

ट्रेन ड्राइवरों में थकान की वजह से निर्णय लेने में चूक ट्रने हादसों का बड़ा कारण

ये घटनाक्रम अपर्याप्त मैनपावर के कारण ट्रेन चालकों की थकान की चिंताओं के बाद सामने आए हैं। जिसके अनुसार लंबे समय तक काम करने के परिणामस्वरूप निर्णय लेने में चूक होती है और सिग्नल ओवररन के कई उदाहरण उजागर होते हैं, जिससे राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर पर दुर्घटनाएं होती हैं। 

आरआरबी एएलपी परीक्षा के माध्यम से होगी भर्ती

भारतीय रेलवे ने आरआरबी एएलपी 2024 रिक्ति को बढ़ाकर 18799 सहायक लोको पायलट पद कर दिया है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आरआरबी एएलपी परीक्षा आयोजित करता है। 

RRB ALP Recruitment 2024: आयु सीमा, योग्यता

आरआरबी एएलपी भर्ती 2024 के लिए 18 से 30 वर्ष की आयु के बीच आईटीआई और डिप्लोमा के साथ मैट्रिकुलेशन, एसएसएलसी उत्तीर्ण कैंडिडेट  ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन सीबीटी परीक्षा जून और अगस्त 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। रेलवे भर्ती बोर्ड ने सहायक लोको पायलट पदों की 18799 रिक्तियों के लिए आरआरबी एएलपी भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी की है। 

RRB ALP Recruitment 2024 Notification Link

ये भी पढ़ें

सद्गुरु ने NCERT टेक्स्टबुक में भारत नाम के इस्तेमाल पर की चर्चा, कहा भारत शब्द का कोई अर्थ नहीं यदि ऑफिशियली इसे नहीं बदला जाता

NEET छात्रा आयुषी पटेल की याचिका कोर्ट में खारिज, NTA पर लगाये झूठे आरोप, सभी डॉक्यूमेंट्स निकले फर्जी

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

CUET UG 2026: आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, NTA ने छात्रों को किया अलर्ट
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रही है 7 फ्री डेटा साइंस कोर्स करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल