सद्गुरु ने NCERT टेक्स्टबुक में भारत नाम के इस्तेमाल पर की चर्चा, कहा भारत शब्द का कोई अर्थ नहीं यदि ऑफिशियली इसे नहीं बदला जाता

Published : Jun 19, 2024, 03:08 PM ISTUpdated : Jun 19, 2024, 03:18 PM IST
Sadhguru on Bharat name being used in NCERT textbooks

सार

एनसीईआरटी टेक्स्टबुक में देश का नाम भारत या इंडिया को लेकर सद्गुरु ने अपनी बात रखी। कहा यद्यपि राष्ट्र हमारे लिए सब कुछ है, फिर भी 'भारत' शब्द का कोई अर्थ नहीं है, यदि हम आधिकारिक तौर पर राष्ट्र का नाम बदलने में असमर्थ या अनिच्छुक हैं।

भारत या इंडिया, एनसीईआरटी टेक्स्टबुक में देश का नाम क्या हो इस मुद्दे पर सद्गुरु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा जब अंग्रेज हमारे देश से चले गए तो हमें 'भारत' नाम पुनः प्राप्त करना चाहिए था। एक नाम से ही सब कुछ नहीं होगा, लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि देश का नाम ऐसा रखा जाए जो हर किसी के दिल में गूंजे। हालांकि राष्ट्र हमारे लिए सब कुछ है, फिर भी 'भारत' शब्द का कोई अर्थ नहीं है, यदि हम आधिकारिक तौर पर राष्ट्र का नाम बदलने में असमर्थ या अनिच्छुक हैं, तो अब समय आ गया है कि हम कम से कम 'भारत' को अपनी दैनिक बोलचाल में लाएं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ियों को यह अवश्य जानना चाहिए कि भारत का अस्तित्व भारत के जन्म से बहुत पहले से था। इससे पहले मामले में NCERT डायरेक्टर दिनेश प्रसाद सकलानी ने साफ शब्दों में कहा है कि स्कूल के टेक्स्टबुक्स में भारत और इंडिया दोनों शब्दों का इस्तेमाल होगा, जैसा कि पहले से ही होता रहा है। किसी एक शब्द का इस्तेमाल करने पर बहस करना फिजूल है।

 

 

जी 20 सम्मेलन के दौरान ऑफिशियली चर्चा में आया था भारत शब्द

देश का नाम भारत या इंडिया तो पहले से ही लिया जाता रहा है। लेकिन भारत नाम को ऑफिशियली करने पर चर्चा पिछले साल जी 20 सम्मेलन के बाद शुरू हुई। पहली बार आधिकारिक तौर पर पिछले साल सरकार ने President of India के बजाय President of Bharat के नाम पर जी20 निमंत्रण भेजा था। बाद में, नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेमप्लेट पर भी इंडिया के बजाय भारत लिखा गया था जिसपर चर्चा शुरू हो गई थी।

एनसीईआरटी की एक उच्च-स्तरीय समिति की सिफारिश

पिछले साल ही, स्कूल करिकुलम को संशोधित करने के लिए एनसीईआरटी द्वारा गठित सोशल साइंस की एक उच्च-स्तरीय समिति ने यह सिफारिश की थी कि सभी कक्षाओं के लिए पाठ्यपुस्तकों में "इंडिया" को "भारत" से बदल दिया जाए। सी आई इसाक के नेतृत्व वाली समिति ने "प्राचीन इतिहास" के बजाय "शास्त्रीय इतिहास" शुरू करने और सभी विषयों के करिकुलम में भारतीय ज्ञान प्रणाली को शामिल करने का भी सुझाव दिया था। समिति ने सर्वसम्मति से सिफारिश की थी कि भारत नाम का उपयोग सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए पाठ्यपुस्तकों में किया जाना चाहिए। भारत एक सदियों पुराना नाम है। भारत नाम का उपयोग प्राचीन ग्रंथों जैसे विष्णु पुराण में किया गया है, जो 7,000 वर्ष पुराना है। वहीं एनसीईआरटी ने पहले भी कहा था कि पैनल की सिफारिशों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

ये भी पढ़ें

जारा शतावरी, भारत की मिस AI ब्यूटी क्वीन, खाने और घूमने की है शौकीन

श्लोका मेहता की फैशन डिजाइनर बहन दीया मेहता जटिया को जानिए, ईशा अंबानी की है बचपन की दोस्त

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?