Hindi

जारा शतावरी, भारत की मिस AI ब्यूटी क्वीन, खाने और घूमने की है शौकीन

Hindi

कौन है जारा शतवारी?

भारत की डिजिटल दिवा जारा शतवारी एआई-जनरेटेड मॉडल है। जिसे एक भारतीय मोबाइल विज्ञापन एजेंसी के को फाउंडर राहुल चौधरी ने बनाया था।

Image credits: zara shatavari instagram
Hindi

एआई मॉडलों की सौंदर्य प्रतियोगिता में टॉप 10 फाइनलिस्टों में पहुंची

जारा शतावरी फैनव्यू द्वारा आयोजित एआई-जनरेटेड मॉडलों के लिए दुनिया की पहली सौंदर्य प्रतियोगिता में टॉप 10 फाइनलिस्टों में जगह बना चुकी है।

Image credits: zara shatavari instagram
Hindi

पीसीओएस और डिप्रेशन वॉरियर है जारा शतवारी

फोर्ब्स के अनुसार, शतावरी को 1,500 से अधिक इंटरनेशनल इंट्रीज में से चुना गया था। वह भारत में रहती हैं और एक पीसीओएस और डिप्रेशन वॉरियर है।

Image credits: zara shatavari instagram
Hindi

खाने-पीने की शौकीन है जारा

जारा खाने-पीने की शौकीन, ट्रेवल और फैशन लवर भी है। वह हेल्थ, करियर डेवलपमेंट और लेटेस्ट फैशन रुझानों पर अपनी ब्लॉग पब्लिश कर लोगों को बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित करती है।

Image credits: zara shatavari instagram
Hindi

किस आधार पर सेलेक्ट होगी मिस AI

मिस एआई, वर्ल्ड एआई क्रिएटर अवार्ड्स प्रतियोगिता, अप्रैल में शुरू हुई थी। मिस एआई ताज के लिए प्रतियोगियों को उनकी सुंदरता, तकनीकी कौशल और सामाजिक दबदबे के आधार पर आंका जाएगा।

Image credits: zara shatavari instagram
Hindi

कंपीटिशन के जज में दो एआई-जेनरेटेड जज भी

एआई-ऑपरेटेड ब्यूटी पेजेंट कंपीटिशन का मूल्यांकन चार जजों के एक पैनल द्वारा किया जाएगा, जिसमें दो एआई-जेनरेटेड जज - ऐताना लोपेज और एमिली पेलेग्रिनी शामिल हैं।

Image credits: zara shatavari instagram
Hindi

मिस AI ताज पहनने वाली AI क्रिेएटर को 5,000 डॉलर का नकद पुरस्कार

टॉप 3 मिस AI विनर के लिए नकद पुरस्कार कुल $20,000 है। मिस AI ताज पहनने वाली AI क्रिेएटर को 5,000 डॉलर का नकद पुरस्कार, AI मेंटरशिप कार्यक्रम, पीआर सर्विस और बहुत कुछ मिलेगा।

Image credits: zara shatavari instagram

एक्ट्रेस से भी ज्यादा खूबसूरत हैं IAS अतहर की डॉक्टर वाइफ, देखें Photo

अपराधियों की काल है यह खूबसूरत IPS, ऐसे ही नहीं कहते सुपरकॉप

विकास दिव्यकीर्ति की छात्रों को सलाह, एक बार लिखिए अपना शोक संदेश

दिलचस्प नौकरियां जहां काम करने के नहीं, इस बात के मिलते हैं पैसे