दिलचस्प नौकरियां जहां काम करने के नहीं, इस बात के मिलते हैं पैसे
Education Jun 18 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:unsplash
Hindi
वाटर स्लाइड टेस्टर
वॉटर स्लाइड टेस्टर एक ऐसी जॉब है जिसमें वॉटर स्लाइड्स में स्लाइड करने के पैसे मिलते हैं।इसका उद्देश्य स्लाइड की सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है। इसके बदले में बड़ी सैलरी मिलती है।
Image credits: unsplash
Hindi
फिल्में और सीरीज देख कर कमाएं पैसे
फिल्म, टीवी सीरियल देखने का शौक है तो आपको बता दें कि Netflix समेत ऐसी कई कपनियां हैं जो उनके अपकिमंग सीरीज देखने, रिव्यू करने और टैग लगाने के मोटे पैसे देती है।
Image credits: unsplash
Hindi
किराये पर ब्वॉयफ्रेंड बनने की नौकरी
कई देशों में किराये पर ब्वॉयफ्रेंड,गर्लफ्रेंड बनाने का ट्रेंड है।जापान में यह ज्यादा है, जहां लोग किराये पर पार्टनर बनाकर अपना अकेलापन दूर करते हैं। बदले में मोटी सैलरी देते हैं।
Image credits: unsplash
Hindi
प्रोफेशनल स्लीपर
कई मैट्रेस कंपनियां प्रोफेशनल स्लीपर रखती हैं जो उनके बनाये गद्दों या तकियों का इस्तेमाल कर उसका रिव्यू करते हैं बदले में पैसे कमाते हैं।
Image credits: unsplash
Hindi
प्रोफेशनल पुशर
कई जगह पीक आवर में मेट्रो, लोकल ट्रेन में भीड़ ज्यादा होने पर प्रोफेशनल धक्का मारने वालों को जॉब पर रखा जाता है। कई जगह टिकट खरीदने के लिए लाइन में खड़े होने के पैसे मिलते हैं।
Image credits: unsplash
Hindi
वाइन टेस्टर
ऐसे ही एक मजेदार जॉब है डिशेज और वाइन टेस्टर की। कई रेस्त्रां में उनके यहां बनी डिश और वाइन टेस्ट करने के लिए अच्छी सैलरी दी जाती है। ऐसी नौकिरयों में सैलरी हजारों से लाखों हैं।