आलिया भट्ट ने स्टोरी टेलर बनकर अपने जीवन का एक नया चैप्टर शुरू किया है।उन्होंने अपनी पहली बच्चों की पिक्चर बुक लॉन्च की है और भविष्य की पुस्तकों की पूरी श्रृंखला पर काम कर रही हैं।
आलिया ने अपने बच्चों के कपड़ों के ब्रांड एड-ए-मम्मा के तहत बच्चों की पिक्चर बुक की श्रृंखला में पहली पुस्तक एड फाइंड्स ए होम पेश की। उन्हें बचपन से ही कहानियां और कहानीकार पसद हैं।
आलिया ने इंस्टाग्राम पर किताब के साथ अपनी एक फोटो शेयर की। और लिखा एक नया रोमांच शुरू होता है। एड फाइंड्स ए होम, एड-ए-मम्मा के ब्रह्मांड से किताबों की एक नई श्रृंखला की शुरुआत।
एड फाइंड्स ए होम बच्चों की बुक श्रृंखला का हिस्सा है। इसमें आने वाली पीढ़ी में प्रकृति के प्रति प्रेम को प्रेरित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
आलिया 2020 में एड-ए-मम्मा के साथ एंटरप्रेन्योर बनीं, जो बच्चों के परिधान, किशोरों के परिधान और मातृत्व परिधान बेचती है। आलिया के पास प्रोडक्शन हाउस, इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस भी है।
आलिया करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के साथ वासन बाला की आगामी नाटकीय एस्केप ड्रामा जिगरा का को-प्रोड्यूसर भी हैं। यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।
एक्ट्रेस आलिया भट्ट इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। जन्म 15 मार्च 1993 को हुआ था। उनके पिता फिल्म निर्देशक महेश भट्ट हैं और उनकी मां निर्देशक और अभिनेत्री सोनी राजदान हैं।
आलिया भट्ट ने जमनाबाई नरसी स्कूल से पढ़ाई की लेकिन फिल्मी करियर के लिए पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। आलिया भट्ट केवल 10वीं पास हैं। उन्हें 10वीं बोर्ड में 71% मार्क्स मिले थे।
आलिया भट्ट को जब स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म के लिए ऑडिशन की जानकारी मिली तो उन्होंने 12वीं क्लास की परीक्षा नहीं दी। 10वीं में अच्छे नंबर लाने के बावजूद 12वीं की पढ़ाई छोड़ दी।