Education

कितनी पढ़ी-लिखी है आलिया भट्ट, एक्ट्रेस की पिक्चर बुक में क्या है खास

Image credits: alia bhatt instagram

आलिया भट्ट एक्ट्रेस अब स्टोरी टेलर भी

आलिया भट्ट ने स्टोरी टेलर बनकर अपने जीवन का एक नया चैप्टर शुरू किया है।उन्होंने अपनी पहली बच्चों की पिक्चर बुक लॉन्च की है और भविष्य की पुस्तकों की पूरी श्रृंखला पर काम कर रही हैं।

Image credits: alia bhatt instagram

आलिया की पहली पुस्तक एड फाइंड्स ए होम

आलिया ने अपने बच्चों के कपड़ों के ब्रांड एड-ए-मम्मा के तहत बच्चों की पिक्चर बुक की श्रृंखला में पहली पुस्तक एड फाइंड्स ए होम पेश की। उन्हें बचपन से ही कहानियां और कहानीकार पसद हैं।

Image credits: alia bhatt instagram

इंस्टाग्राम पर किताब के साथ शेयर की फोटो

आलिया ने इंस्टाग्राम पर किताब के साथ अपनी एक फोटो शेयर की। और लिखा एक नया रोमांच शुरू होता है। एड फाइंड्स ए होम, एड-ए-मम्मा के ब्रह्मांड से किताबों की एक नई श्रृंखला की शुरुआत।

Image credits: alia bhatt instagram

आलिया भट्ट के पिक्चर बुक की खासियत

एड फाइंड्स ए होम बच्चों की बुक श्रृंखला का हिस्सा है। इसमें आने वाली पीढ़ी में प्रकृति के प्रति प्रेम को प्रेरित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। 

Image credits: alia bhatt instagram

आलिया का बिजनेस वेंचर

आलिया 2020 में एड-ए-मम्मा के साथ एंटरप्रेन्योर बनीं, जो बच्चों के परिधान, किशोरों के परिधान और मातृत्व परिधान बेचती है। आलिया के पास प्रोडक्शन हाउस, इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस भी है।

Image credits: alia bhatt instagram

आलिया भट्ट प्रोड्यूसर भी

आलिया करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के साथ वासन बाला की आगामी नाटकीय एस्केप ड्रामा जिगरा का को-प्रोड्यूसर भी हैं। यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

Image credits: alia bhatt instagram

इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं आलिया भट्ट

एक्ट्रेस आलिया भट्ट इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। जन्म 15 मार्च 1993 को हुआ था। उनके पिता फिल्म निर्देशक महेश भट्ट हैं और उनकी मां निर्देशक और अभिनेत्री सोनी राजदान हैं।

Image credits: alia bhatt instagram

सिर्फ 10वीं पास हैं आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने जमनाबाई नरसी स्कूल से पढ़ाई की लेकिन फिल्मी करियर के लिए पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। आलिया भट्ट केवल 10वीं पास हैं। उन्हें 10वीं बोर्ड में 71% मार्क्स मिले थे।

Image credits: alia bhatt instagram

फिल्म ऑडिशन के लिए नहीं दी 12वीं की परीक्षा

आलिया भट्ट को जब स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म के लिए ऑडिशन की जानकारी मिली तो उन्होंने 12वीं क्लास की परीक्षा नहीं दी। 10वीं में अच्छे नंबर लाने के बावजूद 12वीं की पढ़ाई छोड़ दी।

Image credits: alia bhatt instagram