यूजीसी नेट जून परीक्षा 18 जून, 2024 को है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन कुल 83 विषयों के लिए किया जा रहा है।
यूजीसी नेट परीक्षा 2024, 18 जून को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी।
परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले कैंडिडेट को एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना जरूरी है। एग्जाम सेंटर में प्रवेश से पहले तलाशी और रजिस्ट्रेशन जैसी फॉर्मलिटीज होगी जिसमें समय लगेगा।
परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले रजिस्ट्रेशन डेस्क बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में सबकुछ आसानी से हो सके इसके लिए कैंडिडेट एग्जाम सेंटर पहुंचने के समय का ध्यान रखें।
अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स के अलावा दो काले या नीले बॉल प्वॉइंट पेन साथ ले जाना न भूलें। इसके अलावा जरूरत अनुसार पेंसिल, इरेजर, स्केल जैसे स्टेशनरी सामान साथ ले जा सकते हैं।
कैंडिडेट अपनी अलॉट सीट पर ही बैठें। क्वेश्चन पेपर मिलने पर सुनिश्चित करें कि क्वेश्चन उनके चुने गये सब्जेक्ट के अनुसार है। यदि भिन्न है, तो तुंरत एग्जाम सुपरवाइज को बतायें।
परीक्षा केंद्र पर कैंडिडेट किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैमरा या ब्लूटूथ डिवाइस और पेन ड्राइव, फ्लैश ड्राइव, मेमोरी कार्ड न ले जाएं।
एग्जामिनर के साथ या अन्य किसी के साथ दुर्व्यवहार से बचें, अनियमितता से बचें। पकड़े जाने पर आपकी परीक्षा रद्द की जा सकती है।