आईएएस अतहर आमिर खान की वाइफ मेहरीन काजी ब्यूटी विद ब्रेन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन हैं। पेश से एक डॉक्टर हैं और खूबसूरती में इनके आगे एक्ट्रेस भी फेल हैं।
Image credits: mehreen qazi instagram
Hindi
कौन हैं डॉक्टर मेहरीन
डॉ मेहरीन का जन्म और पालन-पोषण भी IAS अतहर की तरह कश्मीर में ही हुआ था। उनकी मां का नाम रजिया काजी है।
Image credits: mehreen qazi instagram
Hindi
मेडिसिन में मास्टर्स की डिग्री
मेहरीन ने मेडिसिन में मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की है। उनके पास ग्रेट ब्रिटेन से क्लिनिकल कॉस्मेटोलॉजी में पीजी डिप्लोमा और डेनमार्क से एस्थेटिक मेडिसिन में फेलोशिप है।
Image credits: mehreen qazi instagram
Hindi
राजीव गांधी कैंसर इंस्टीच्यूट और रिसर्च सेंटर, नई दिल्ली
मेहरीन वर्तमान में राजीव गांधी कैंसर इंस्टीच्यूट और रिसर्च सेंटर, नई दिल्ली में एक साइंटिफिक ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं। कोविड के दौरान काफी एक्टिव रही हैं।
Image credits: mehreen qazi instagram
Hindi
ज्यादातर पारंपरिक परिधानों में फोटोज शेयर करती हैं मेहरीन
वह एक फैशननिस्टा हैं और अक्सर अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के माध्यम से पारंपरिक परिधानों में फोटोज शेयर करती हैं।
Image credits: mehreen qazi instagram
Hindi
उनके फोटोज में दिखती है कश्मीर की भी खूबसूरती
वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टा पेज पर 443 K लाखों फॉलोअर्स हैं। वह कश्मीर से काफी जुड़ी हुई दिखती हैं और खूबसूरत स्थानों की तस्वीरें पोस्ट करती हैं।