लेबर बना डॉक्टर: हर दिन 400 ईंट उठाने वाला लड़का बना मेडिकल का हीरो, देखें Video

Published : Nov 22, 2024, 12:13 PM ISTUpdated : Nov 22, 2024, 12:14 PM IST
Labourer achieves NEET success Sarfaraz NEET 2024 success

सार

21 वर्षीय मजदूर सफराज ने NEET में 677/720 अंक हासिल कर मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया। कड़ी मेहनत और संघर्ष से उन्होंने गरीबी को मात दी और प्रेरणा बने। देखें वीडियो

"सपने बड़े हों, तो मुश्किलें छोटी लगती हैं," यह लाइन सफराज के जीवन को परिभाषित करती है। उनकी कहानी हर उस युवा के लिए प्रेरणा है, जो मुश्किलों से जूझते हुए अपने सपनों को पाने की चाह रखते हैं। लेबर का काम करने वाले 21 वर्षीय सफराज ने NEET 2024 परीक्षा में 677/720 अंक हासिल कर अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष की मिसाल पेश की। उनका यह सफर आसान नहीं था। दो सालों से वह सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक 400 ईंटें उठाकर मजदूरी करते हुए अपने परिवार का सहारा बने और पढ़ाई का खर्चा उठाया।

 

 

एक मजदूर से मेडिकल कॉलेज तक का सफर

सफराज का जीवन गरीबी और कठिनाइयों से भरा रहा। उनके घर में कभी छत नहीं थी और सर्द रातों में उनकी मां उन्हें ठंड से बचाने के लिए पूरी रात उनके पास बैठी रहती थीं। महामारी के दौरान, उन्होंने शिक्षक से फोन उधार लेकर यूट्यूब वीडियो देखकर पढ़ाई शुरू की। बाद में, उन्होंने Physics Wallah का कोर्स भी जॉइन किया।

 

 

एक बार नहीं, बार-बार चुनौतियों का सामना

सफराज के जीवन में 2022 का साल बेहद मुश्किलों से भरा रहा। NDA इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई करने के बाद, एक दुर्घटना के कारण उन्हें इंटरव्यू छोड़ना पड़ा। उनकी आर्थिक स्थिति ने उन्हें बार-बार रोका, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी।

 

 

Physics Wallah अलख पांडेय का मिला सपोर्ट

Physics Wallah के संस्थापक अलख पांडेय ने सफराज के जीवन को और प्रेरणादायक बना दिया। सफराज की मेहनत देखकर उन्होंने 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी और कहा, "यह पैसे गिफ्ट नहीं, बल्कि कर्ज हैं। इसे लौटाने का सबसे अच्छा तरीका है कि तुम भी किसी जरूरतमंद की मदद करो।"

गांव के लिए प्रेरणा

आज सफराज कोलकाता के नील रतन सिरकार मेडिकल कॉलेज में दाखिला ले चुके हैं। उनकी कहानी ने गांव के युवाओं को सपने देखने और संघर्ष करने की नई राह दिखाई है। सफराज अब कई बच्चों के लिए एक मेंटर हैं, जो उन्हें प्रेरित करते हैं कि कैसे संघर्षों के बावजूद सफलता हासिल की जा सकती है।

ये भी पढ़ें

अरविंद केजरीवाल का IITian बेटा, राजनीति से दूर, यहां बना रहा करियर

डॉक्टर प्रीति और हाईस्कूल पास गौतम अडानी: सक्सेस स्टोरी जो हैरान कर दे

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?