Intelligence Bureau Recruitment: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 1675 पदों के लिए निकाली भर्ती, जानिए किस तारीख से शुरू होगा प्रॉसेस

Intelligence Bureau Recruitment: इस भर्ती प्रक्रिया में आईबी रिक्रूटमेंट 2023 के जरिए गृह मंत्रालय इंटेलिजेंस ब्यूरो में कुल 1,675 सुरक्षा सहायक/कार्यकारी के लिए और मल्टी-टॉस्किंग स्टाफ/जनरल खाली पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं।

करियर डेस्क। Intelligence Bureau Recruitment: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में आईबी रिक्रूटमेंट 2023 के जरिए गृह मंत्रालय इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में कुल 1,675 सुरक्षा सहायक/कार्यकारी (सिक्योरिटी असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव पोस्ट) के लिए और मल्टी-टॉस्किंग स्टाफ/जनरल (मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ और जनरल) खाली पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं।

बता दें कि कुल खाली पदों में से 1525 पद सुरक्षा सहायक और कार्यकारी पद के लिए हैं, जबकि 150 पद मल्टी टास्किंग स्टॉफ जनरल तथा जनरल पोस्ट के लिए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन केंद्रीय गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in या ncs.gov.in पर जमा कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू होगी और 17 फरवरी को समाप्त होगी।

Latest Videos

कट ऑफ आवेदन की तारीख 17 फरवरी है

इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा या मैट्रिकुलेशन है। वहीं, मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए, जबकि सुरक्षा सहायक और कार्यकारी पदों के लिए उम्र सीमा 27 वर्ष है। आयु सीमा निर्धारित करने की कट ऑफ तारीख और आवेदन की अंतिम तारीख भी 17 फरवरी 2023 है।उम्मीदवारों का चयन दो स्तरीय परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी की जगह 28 जनवरी से शुरू होगी

इन पदों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपए निर्धारित किया गया है। इसके अलावा, 450 रुपए का रिक्रूटमेंट प्रोसेसिंग फीस भी शामिल किया गया है। उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू होने वाली थी, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर एक अधिसूचना के अनुसार इसे 28 जनवरी तक के लिए टाल दिया गया है। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk