IOCL Recruitment 2025: इंजीनियर और ऑफिसर पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट क्या है? कैसे करें अप्लाई

Published : Sep 10, 2025, 03:32 PM IST
IOCL Recruitment 2025

सार

IOCL Recruitment 2025: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने ग्रेड ए इंजीनियर और ऑफिसर पदों पर भर्ती 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। लास्ट डेट 21 सितंबर 2025 है। जानिए अप्लाई करने के लिए जरूरी योग्यता, चयन प्रक्रिया, फीस और ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका।

IOCL Grade A Recruitment 2025: अगर आप इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी (PSU जॉब) की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने ग्रेड ए इंजीनियर और ऑफिसर पदों पर वैकेंसी निकाली है। यह भर्ती न सिर्फ करियर बनाने का सुनहरा अवसर है, बल्कि देश की टॉप कंपनियों में काम करने का भी मौका देती है। ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 21 सितंबर 2025 तक है।

IOCL एग्जाम और एडमिट कार्ड की डेट

  • एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: 17 अक्टूबर 2025
  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) की परीक्षा: 31 अक्टूबर 2025

IOCL भर्ती के लिए कौन कर सकता है अपलाई?

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग डिग्री होना जरूरी है। अलग-अलग पोस्ट के लिए क्वालिफिकेशन की पूरी जानकारी IOCL की डिटेल्ड नोटिफिकेशन में दी गई है। जोकि आप नीचे चेक कर सकते हैं-

IOCL Recruitment 2025 Official Notification Check Here

सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?

उम्मीदवारों का चयन तीन स्टेप्स में होगा-

  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)- इसमें 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। हर सही जवाब पर 1 अंक मिलेगा और गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटेंगे। परीक्षा की अवधि 150 मिनट रहेगी।
  • ग्रुप डिस्कशन और ग्रुप टास्क (GD, GT)
  • पर्सनल इंटरव्यू (PI)

एप्लीकेशन फीस कितना लगेगा?

एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। बाकी सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि ऑनलाइन पेमेंट पर लगने वाले बैंक, ट्रांजेक्शन चार्जेज उन्हें ही देने होंगे।

ये भी पढ़ें- LIC AAO एडमिट कार्ड 2025 कब जारी होगा, कैसे डाउनलोड करें? जानें लेटेस्ट अपडेट और एग्जाम डेट

IOCL Bharti 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाएं।
  • करियर सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन करें और अपना नाम, ईमेल व मोबाइल नंबर डालें।
  • ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरें और सभी डिटेल्स ध्यान से दर्ज करें।
  • पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और लेफ्ट थंब इम्प्रेशन अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन भरें और फॉर्म सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद एप्लिकेशन की कॉपी डाउनलोड कर लें और सुरक्षित रखें।

IOCL Recruitment 2025 Direct Link to Apply

ये भी पढ़ें- RRB Group D Exam 2025 डेट जारी: 32,438 वैकेंसी के लिए रेलवे भर्ती परीक्षा का शेड्यूल यहां देखें

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

UP Board Model Paper 2026: उत्तर प्रदेश 10वीं परीक्षा में बड़ा बदलाव, जानिए अब सवाल कैसे आएंगे?
कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां