IAS Without UPSC: क्या वाकई बिना यूपीएससी पास किए बन सकते हैं आईएएस ऑफिसर?

Published : Sep 10, 2025, 12:22 PM IST
ias without upsc exam

सार

IAS without UPSC: क्या वाकई बिना UPSC पास किए IAS बनना संभव है? जानिए यूपीएससी के अलावा भी कोई विकल्प है या नहीं। यदि है तो इसकी पूरी प्रक्रिया, पात्रता और तरीका क्या है जिससे आप बिना UPSC परीक्षा दिए भी IAS बनने के सपने को सच कर सकते हैं।

IAS Officer Without UPSC: भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी IAS देश की सबसे प्रतिष्ठित सरकारी नौकरियों में से एक मानी जाती है। यही वजह है कि हर साल लाखों युवा आईएएस बनने का सपना देखते हैं और देश की सबसे कठिन प्रतियोगिता परीक्षा में से एक यूपीएससी एग्जाम देते हैं। ज्यादातर लोग यही सोचते हैं कि IAS बनने का सिर्फ एक तरीका है UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम। लेकिन क्या सच में IAS बनने के लिए सिर्फ यूपीएससी एग्जाम पास करना जरूरी है? जवाब है नहीं। डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें।

UPSC के बिना भी IAS बनना संभव है

हमारे लोकतांत्रिक सिस्टम की खूबी यह है कि प्रशासन केवल परीक्षा पर निर्भर नहीं है। UPSC तो मुख्य रास्ता है, लेकिन इसके अलावा भी कुछ ऐसे विकल्प हैं जिनके जरिए योग्य और अनुभवी लोग IAS जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। सरकार मानती है कि कुछ लोग अपने क्षेत्र में विशेष योगदान करते हैं, चाहे वह राज्य सेवाएं हों, विज्ञान या तकनीकी संस्थान हों, या नीति निर्माण से जुड़े क्षेत्र हों। ऐसे लोग IAS बनें तो प्रशासनिक ढांचे को मजबूती मिलती है।

UPSC पास किए बिना IAS कैसे बन सकते हैं?

राज्य सेवा (PCS) से प्रमोशन

यह सबसे सामान्य तरीका है। राज्य लोक सेवा आयोग (State PSC) के माध्यम से चुने गए PCS अफसर कुछ वर्षों तक मेहनत और बेहतर परफॉर्मेंश दिखाने के बाद IAS में प्रमोट हो सकते हैं। PCS अफसर अक्सर तहसीलदार, उप-जिला मजिस्ट्रेट या जिला स्तरीय अधिकारी के पद पर काम करते हैं। आमतौर पर 15-20 साल की सेवा और बेहतर परफॉर्मेंश के बाद प्रमोशन मिलता है। इसके लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार और UPSC की मंजूरी जरूरी होती है।

लेटरल एंट्री (Lateral Entry)

इसका उद्देश्य है कि सिर्फ करियर ब्यूरोक्रेट्स ही नहीं, बल्कि प्राइवेट सेक्टर, शिक्षा और तकनीकी संस्थानों के विशेषज्ञ भी नीति निर्माण में योगदान दें। इसके तहत योग्य उम्मीदवारों को डायरेक्टर, जॉइंट सेक्रेटरी या इससे ऊपर के पदों पर नियुक्त किया जाता है। ये नियुक्तियां संविदात्मक (Contractual) आधार पर की जाती हैं और IAS स्तर की जिम्मेदारियां दी जाती हैं।

ये भी पढ़ें- IPS अंजना कृष्णा: टाइपिस्ट की बेटी, सोलापुर DSP की UPSC रैंक और लाइफ फैक्ट्स

विशेष परिस्थितियों में भी होती है IAS में नियुक्ति

कुछ दुर्लभ मामलों में, सरकार उन लोगों को IAS में शामिल करती है जिन्होंने अपने क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया हो। उदाहरण के लिए डिफेंस सर्विस ऑफिसर, साइंटिस्ट या टेक्निकल एक्सपर्ट। यह नियुक्ति सरकार की विशेष सिफारिश और विवेकाधिकार पर निर्भर करती है। वैसे तो UPSC परीक्षा IAS बनने का सबसे सामान्य और भरोसेमंद रास्ता है, लेकिन सिर्फ यही रास्ता नहीं है। राज्य सेवा प्रमोशन, लेटरल एंट्री और विशेष परिस्थितियों में नियुक्ति जैसी व्यवस्थाओं के जरिए भी IAS बनने का मौका मिलता है। यानी अगर आपके पास अनुभव, स्किल और एक्पर्टीज है, तो UPSC पास किए बिना भी आप प्रशासनिक सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- कौन सा सवाल है जिसका जवाब हां भी गलत है और नहीं भी? पढ़ें UPSC Interview के टॉप 10 ट्रिकी क्वेश्चन

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?