UPSC Interview Tricky Questions 2025: यूपीएससी इंटरव्यू सिर्फ ज्ञान की परीक्षा नहीं है बल्कि प्रेजेन्स ऑफ माइंड का भी टेस्ट होता है। यहां कई बार ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं जिनका सीधा जवाब देना आसान नहीं होता। जानिए ऐसे ही 10 अनोखे सवाल और जवाब।
UPSC Interview 2025 Tricky Questions and Answers: यूपीएससी (UPSC) परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है। हर साल लाखों छात्र-छात्राएं IAS, IPS और IFS जैसे बड़े पद हासिल करने सपना लेकर इस परीक्षा में बैठते हैं। लिखित परीक्षा पास करना जितना मुश्किल होता है, उससे कहीं ज्यादा चुनौती होती है पर्सनैलिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू राउंड को पास करना। यहां आपकी किताबों की जानकारी से आगे की चीजें परखी जाती हैं, आपकी सोचने की क्षमता, हाजिरजवाबी, प्रेजेन्स ऑफ माइंड और आत्मविश्वास। इंटरव्यू बोर्ड के सामने उम्मीदवार से कभी-कभी ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका कोई तय जवाब नहीं होता। इन सवालों का मकसद उम्मीदवार की बुद्धिमानी, स्थिति को समझने का तरीका और मुश्किल हालात में त्वरित निर्णय लेने की क्षमता को जानना होता है। कुछ सवाल सीधे-सादे लगते हैं लेकिन उनमें छिपा लॉजिक बिल्कुल अलग होता है। ऐसे सवाल उम्मीदवार को कंफ्यूज करने के लिए नहीं, बल्कि उसकी असली पर्सनैलिटी को सामने लाने के लिए पूछे जाते हैं। इसलिए अगर आप भी UPSC इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं तो केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि स्मार्ट थिंकिंग और कॉमन सेंस भी आपके पास होना चाहिए। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं UPSC इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ऐसे ही 10 अजब-गजब सवाल और उनके स्मार्ट जवाब, जिन्हें पढ़कर आप न केवल इंटरव्यू के लिए तैयार होंगे बल्कि आपकी सोचने की क्षमता भी और मजबूत होगी।
सवाल: ऐसा कौन-सा सवाल है जिसका जवाब हां भी गलत है और नहीं भी गलत है?
जवाब: क्या आप सो रहे हैं?- इस सवाल का जवाब हां कहें तो गलत, नहीं कहें तो भी गलत।
सवाल: अगर आपकी आंखें बंद कर दी जाएं तो आप कैसे पहचानेंगे कि नमक और चीनी में क्या फर्क है?
जवाब: स्वाद से।
सवाल: ऐसा कौन-सा काम है जो हर इंसान करता है लेकिन दिखता नहीं है?
जवाब: सांस लेना।
सवाल: अगर आपके सामने अचानक से कोई भूत आ जाए तो आप क्या करेंगे?
जवाब: पहले शांत रहूंगा, फिर समझूंगा कि ये असली है या मेरा भ्रम।
सवाल: एक गेंद को 10 मीटर ऊंचाई से फेंका जाए और वो वापस न गिरे, ऐसा कब होगा?
जवाब: जब उसे अंतरिक्ष में फेंका जाएगा।
सवाल: ऐसा कौन-सा काम है जो बिना कुछ बोले भी किया जा सकता है?
जवाब: मुस्कुराना।
सवाल: अगर 2 दिन बाद आपकी शादी हो और उसी दिन UPSC इंटरव्यू हो तो आप क्या चुनेंगे?
जवाब: मैं UPSC इंटरव्यू चुनूंगा, क्योंकि शादी कभी भी हो सकती है लेकिन इंटरव्यू का मौका बार-बार नहीं मिलता।
ये भी पढ़ें- UPSC इंटरव्यू टॉप 10 अजब-गजब सवाल: एक गांव में सिर्फ एक नाई है, उसकी दाढ़ी कौन बनाता है?
सवाल: अगर आप पानी में गिर गए और तैरना नहीं आता तो आप क्या करेंगे?
जवाब: मैं कोशिश करूंगा कि शांत रहूं और हाथ-पैर चलाकर तैरने की कोशिश करूं, साथ ही मदद के लिए आवाज लगाऊंगा।
सवाल: ऐसा कौन-सा काम है जो औरों के लिए आसान और अपने लिए मुश्किल होता है?
जवाब: सलाह देना।
सवाल: ऐसा कौन सा काम है जिसे करते-करते इंसान सो भी सकता है?
जवाब: गाना सुनना।
ये भी पढ़ें- कौन सा सवाल है जिसका जवाब हमेशा बदलता है? पढ़ें UPSC Interview के टॉप 10 सबसे ट्रिकी क्वेश्चन
