UPSC Interview Tricky Questions Answers 2025: आईएएस यूपीएससी इंटरव्यू सिर्फ पढ़ाई का नहीं बल्कि कॉमन सेंस और तुरंत सोचने की क्षमता का भी टेस्ट है। जानें यहां टॉप अजब-गजब सवाल-जवाब और उनके स्मार्ट जवाब जिनके लिए उम्मीदवारों को हमेशा तैयार रहना चाहिए।

Top 10 Unexpected Questions Asked in UPSC Interview: यूपीएससी देश की सबसे प्रतिष्ठीत और कठिन परीक्षा में से एक है। इस एग्जाम का अंतिम चरण होता है इंटरव्यू, जिसके बाद मेरिट के आधार पर IAS, IPS, IFS जैसे उच्च पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। इन प्रतिष्ठित पदों के लिए आयोजित होने वाली यूपीएससी इंटरव्यू भी कोई आसान नहीं है। यहां सिर्फ पढ़ाई या किताबों से याद किए गए जवाब काम नहीं आते, बल्कि उम्मीदवार की सोच, आत्मविश्वास, प्रेजेंस ऑफ माइंड और कॉमन सेंस की असली परीक्षा होती है। इंटरव्यू बोर्ड कई बार ऐसे अजब-गजब और ट्रिकी सवाल पूछ लेता है, जिनका कोई सीधा जवाब नहीं होता। इन सवालों का मकसद उम्मीदवार को उलझाना नहीं, बल्कि उसकी लॉजिकल थिंकिंग और तुरंत रिएक्शन देने की क्षमता को परखना होता है। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं UPSC इंटरव्यू में पूछे गए टॉप 10 अजब-गजब सवाल और उनके आसान जवाब, जो इंटरव्यू के दौरान कान्फिडेंस बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे।

सवाल: अगर आप सो रहे हों और अचानक से आपके बिना दरवाजा खटखटाए कोई आपके कमरे में आ जाए तो आप क्या करेंगे?

जवाब: मैं सबसे पहले ये जानने की कोशिश करूंगा कि वह कौन है और क्यों आया है। अगर परिवार का सदस्य है तो चिंता की बात नहीं, लेकिन अगर कोई अजनबी है तो तुरंत सावधानी बरतूंगा और जरूरत पड़ी तो मदद बुलाऊंगा। (यह जवाब आपकी शांत सोच और प्रैक्टिकल अप्रोच दिखाता है।द्ध

सवाल: अगर आपके सामने दो रास्ते हों, एक सफलता की ओर जाता है और दूसरा खुशी की ओर, तो आप कौन सा चुनेंगे और क्यों?

जवाब: मैं खुशी की ओर जाने वाला रास्ता चुनूंगा, क्योंकि असली सफलता वही है जिसमें इंसान खुश रहे। बिना खुशी की सफलता अधूरी होती है। (यह जवाब आपकी पॉजटिव माइंडसेट और लाइफ वैल्यूज को दिखाता है।)

सवाल: एक आदमी 8 दिन बिना सोए कैसे जिंदा रह सकता है?

जवाब: वह रात को सो सकता है।

सवाल: अगर मैं आपकी जगह होता तो आपके बारे में क्या सोचता?

जवाब: अगर आप मेरी जगह होते तो यही सोचते कि मैं एक ईमानदार, मेहनती और जिम्मेदार उम्मीदवार हूं, जो इस पद के योग्य है।

सवाल: एक केला खाने से क्या फायदा होता है?

जवाब: केला खाने से ऊर्जा, पोटैशियम और फाइबर मिलता है। यह पाचन और स्वास्थ्य दोनों के लिए अच्छा है।

सवाल: एक गांव में केवल एक ही नाई है और वह गांव के हर आदमी की दाढ़ी बनाता है। तो बताइए उस नाई की दाढ़ी कौन बनाता है?

जवाब: वह अपनी दाढ़ी खुद बनाता है।

सवाल: अगर ट्रेन में बैठी एक महिला बच्चे को जन्म देती है, तो बच्चा भारत का होगा या विदेश का?

जवाब: बच्चे की नागरिकता उस देश की होगी, जहां ट्रेन उस समय मौजूद है। अगर ट्रेन भारत में है तो बच्चा भारतीय होगा।

ये भी पढ़ें- UPSC Interview Questions 2025: कौन है जिसे डूबते देख कोई बचाने नहीं जाता... यूपीएससी इंटरव्यू के 10 अजब-गजब सवाल और जवाब

सवाल: आपके पास अगर टाइम मशीन हो तो सबसे पहले आप कहां जाना चाहेंगे, अतीत में या भविष्य में? और क्यों?

जवाब: मैं भविष्य में जाना चाहूंगा, ताकि आने वाली चुनौतियों और तकनीक को समझ सकूं और वर्तमान को बेहतर बना सकूं।

सवाल: अगर 1 से 100 तक गिनती में 9 कितनी बार आएगा?

जवाब: कुल 20 बार। (9, 19, 29…99 तक यूनिट्स में 10 बार और 90 से 99 तक टेन्स में 10 बार)।

सवाल: अगर आपको मौका मिले कि आप एक कानून बदल सकते हैं, तो कौन सा कानून बदलना चाहेंगे और क्यों?

जवाब: मैं शिक्षा से जुड़े कानून में बदलाव करूंगा, ताकि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। क्योंकि शिक्षा ही विकास की असली कुंजी है।

ये भी पढ़ें- UPSC Interview Questions 2025: पैनल पूछ सकता है ऐसे ट्रिकी सवाल, यहां पढ़ें टॉप 10 क्वेश्चन और उनके जवाब